मुख्यमन्त्री उड़न दस्ता के द्वारा पटाखों कि दुकान स्टार नाइट फ़ायरवर्क पर रेड

गुरुग्राम – दिनाँक 12.10.2022 को मुख्यमन्त्री उड़न दस्ता को सूचना प्राप्त हुई कि अशोक कुमार पुत्र श्री मिश्री लाल निवासी मकान नंबर 1555, बिश्वा नंबर 8, गाँव गुरुग्राम के द्वारा गाँव गड़ोली खुर्द में नाले के पास स्थित अपनी पटाखों कि स्टार नाइट फ़ायरवर्क नाम से दुकान पर एन.सी.आर. क्षेत्र में प्रतिबंधित पटकों की बिक्री कर रहा है।

इस सूचना पर मुख्यमन्त्री उड़न दस्ता के द्वारा स्थानीय पुलिस थाना सैक्टर 10 गुरुग्राम के साथ सयुंक्त टीम गठित कर पटाखों कि दुकान स्टार नाइट फ़ायरवर्क पर रेड की गई।

मोके पर टीम द्वारा स्टार नाइट फ़ायरवर्क दुकान के पीछे गोदाम को चैक करने पर हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा एन.सी.आर. क्षेत्र में प्रतिबंधित पटाखों की भारी मात्रा बरामद हुईं।

उपरोक्त गोदाम से अलग – अलग 15 ब्रांडों के कुल 379 डब्बे पटाकें बरामद हुए।

इस संबंध में अशोक कुमार पुत्र श्री मिश्री लाल से पटाखे बचने के सम्बन्धित अनुमति के दस्तावेज मांगे गये। दस्तावेज चैक करने पर अशोक कुमार पुत्र श्री मिश्री लाल के पास केवल ग्रीन पटाखे बेचने की अनुमति पाई गई।

इस संबंध में आरोपी अशोक कुमार पुत्र श्री मिश्री लाल को गिरफ़्तार कर थाना सैक्टर 10 गुरुग्राम में मुक़दमा दर्ज करवाया गया और सभी अवैध पटाखों को क़ब्ज़ा पुलिस लिया गया।

You May Have Missed

error: Content is protected !!