-आदमपुर चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेकर दिए दिशा- निर्देश -कल भिवानी में कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेकर आदमपुर चुनाव के लिए लगाएंगी जिम्मेदारी चंडीगढ़, 08, अक्टूबर – श्रीमती किरण चौधरी ने कहा की आदमपुर विधानसभा का क्षेत्र पहले उनके स्वर्गीय पति चौधरी सुरेंद्र सिंह के संसदीय क्षेत्र में आता था। यही कारण है कि आदमपुर में उनके परिवार की पकड़ काफी मजबूत है। कांग्रेस समर्पित बहुत से वरिष्ठ नेता भी उनके संपर्क में हैं। ऐसे मजबूत लोगों के साथ बैठकें भी कर चुकी हैं। वह अपनी पुत्री श्रुति चौधरी के साथ मिलकर अपने नजदीकी लोगों के साथ लगातार इस बात को लेकर चर्चा कर रही हैं कि किस प्रकार से आगामी रणनीति बनाई जाए ताकि चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाया जा सके। किरण चौधरी ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी की समर्पित कार्यकर्ता है और लगातार कांग्रेस को मजबूत करने के लिए प्रदेशभर के कोने-कोने में अपने साथ जुड़े लोगों के साथ बैठकें कर रही हैं। आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में भी कार्यकर्ता किस प्रकार से काम करें, यह भी आपसी वार्तालाप हो रहा है श्रीमती किरण चौधरी ने आदमपुर उपचुनाव के लिए कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने के बाद पंजाब केसरी से बातचीत करते हुए कही। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान आदमपुर उपचुनाव को लेकर हिसार, बालसमंद और आदमपुर में तीन दफ्तर खोलने की बात के जवाब में किरण चौधरी ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे पहले ऐलनाबाद और बरौदा उपचुनाव को लेकर भी वरिष्ठ नेताओं की बैठकें हुई थी, जिसमें सभी औपचारिकताओं के साथ सीनियर नेताओं की चर्चा परिचर्चा हुई थी। वहीं इस बार उन्हें इस महत्वपूर्ण बैठक में नहीं बुलाया गया। इसके बावजूद वह कांग्रेस को मजबूत करने के लिए लगातार आगे बढ़ रही हैं और प्रदेशभर में अपने साथियों को एकजुट करके पार्टी को आगे बढ़ाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य को टिकट देने से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस उम्मीदवार को भारी बहुमत से जिताने के लिए पूरा प्रयास करेंगी। श्रीमती किरण चौधरी ने बताया कि कल भिवानी में कार्यकर्ताओं की मीटिंग आयोजित करके आदमपुर चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी लगाई जाएगी। Post navigation महापुरूष एवं शहीद किसी जाति एवं धर्म के ना होकर मानवता के लिए होते हैं प्रेरणा का स्रोत: ओपी धनखड़ अब रोङवेज कर्मचारीयों की छुट्टियों पर चली सरकार की कैंची : दोदवा