गुरूग्राम – मुख्यमंत्री उडनदस्ता गुरूग्राम द्वारा दिनांक 07.10.2022 की रात्री के समय ओल्ड देहली रोड चिनार होटल पर अवैध रूप से चलाए जा रहे आहते पर रेड की गई। मुख्यमंत्री उडनदस्ता गुरूग्राम द्वारा आबकारी विभाग गुरूग्राम व स्थानीय पुलिस थाना सैक्टर-14 गुरूग्राम के साथ टीम गठित करके ओल्ड देहली रोड चिनार होटल पर स्थित अवैध आहता पर रेड की गई। अवैध अहाते पर (1) लोकेश पुत्र छज्जूराम निवासी बक्सी जयपुर (2) अनिल कुमार यादव पुत्र चन्देश्वर यादव निवासी नेनीपटटी थाना सुकुरर जिला मधुबनी बिहार (3) पंकज कुमार पुत्र मुकेश मुखिया निवासी पारवखरी थाना गिठान जिला समस्तीपुर बिहार द्वारा अवैध रूप से काफी संख्या में लोगों को शराब व बीयर परोसी जा रही थी। अवैध आहता का मालिक का नाम सोनू बतलाया गया। अवैध आहता चलानें वाले सोनू व उसके कर्मचारियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम थाना सैक्टर-14 गुरूग्राम में अभियोग अंकित करवाया। परोक्त अवैध आहते चलानें का कार्य पिछले काफी समय से किया जा रहा था और इसी तरह के अन्य अवैध गतिविधि पाई जाने पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ता गुरुग्राम द्वारा भविष्य में कार्यवाही की जाएगी। Post navigation मुख्यमंत्री उडनदस्ता गुरूग्राम द्वारा एल.पी.जी. कोमर्शियल सिलेण्डरो की काला बाजरी करने वालो पर रेड गुरुग्राम में सरस आजीविका मेले का हुआ विधिवत उद्घाटन