गुरुग्राम, 07.10.2022 – दिनांक 15.09.2022 को पुलिस थाना मानेसर, गुरुग्राम में सुमनलता नामक महिला ने एक लिखित शिकायत दी कि दिनांक 14/15.09.2022 की रात को सैक्टर-01 के पास बंगाली मार्केट, मानेसर में इसकी मोबाईल फोन की दुकान का ताला तोड़कर कोई अज्ञात दुकान से नगदी, मोबाईल फोन व 01लैपटॉप चोरी करके ले गया। जिस सम्बन्ध में सम्बंधित धाराओं कर तहत अभियोग अंकित किया गया। उप-निरीक्षक अमित कुमार, प्रभारी अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में चोरी करने वाले शातिर आरोपी को कल दिनांक 06.10.2022 को IMT मानेसर, गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान अलीम उर्फ अन्ना के रूप में हुई। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में उपरोक्त अभियोग में रात में समय दुकान का ताला तोड़कर दुकान से चोरी करने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। दुकान से चोरी हुए 28 मोबाईल फोन्स, 01 लैपटॉप व वारदात में प्रयोग 01 लोहे की रॉड आरोपी के कब्जा से बरामद की गई है। आरोपी को आगामी कार्यवाही के लिए माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसन्धानाधीन है। Post navigation बेटा ही निकला पिता का हत्यारा…….. गुरुग्राम पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के छात्र ने बनाया एक खास वेब ऐप, मानसिक तनाव व अवसाद से संबंधित रोगियों को मिलेगी राहत