प्रभु श्रीराम का जीवन जन-जन की प्रेरणा : बोधराज सीकरी
महानवमी पर सिद्ध पीठ में बिखरे भक्ति के रंग, पंजाबी बिरादरी महा संगठन ने पुण्य लाभ कमाया।

गुरुग्राम। शारदीय नवरात्रों की नवमी के दिन मां वैष्णो देवी दरबार गढ़ी हरसरू जिनकी संस्थापिका पूजनीया पूनम माताजी है वहां पंजाबी बिरादरी महा संगठन के प्रधान बोधराज सीकरी का पहली बार जाना हुआ। यह एक प्रसिद्ध और सिद्ध पीठ है जहाँ पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ लगी रहती है। वहां पहुंचने पर पूजनीया पूनम माता द्वारा प्रधान बोधराज सीकरी का शाल एवं पुष्प गुच्छ द्वारा भव्य स्वागत किया गया व आशीर्वाद प्रदान किया गया। माता जी द्वारा बोधराज सीकरी को आशीर्वाद स्वरूप उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुरेश सीकरी के लिए मां की चुनर व प्रसाद रूप में आशीर्वाद दिया गया।

इस दौरान बोधराज सीकरी ने वहाँ उपस्थित साधकों को श्री राम के जीवन चरित्र पर और रामायण की चौपाई से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कहा कि प्रभु राम का जीवन जन-जन की प्रेरणा है। हमें रामायण में निहित शिक्षाओं का अपने जीवन में अनुकरण करना चाहिए।

इस अवसर पर बोधराज सीकरी प्रधान के साथ वैष्णो देवी दरबार में पंजाबी बिरादरी महा संगठन के पदाधिकारी धर्मेंद्र बजाज, रमेश कामरा, गजेंद्र गोसाईं, ओम प्रकाश कालड़ा एवं जितेंद्र भी आशीर्वाद लेने गए। सभी का माताजी ने भेंट देकर स्वागत किया।

प्रधान बोधराज सीकरी ने मां वैष्णो देवी दरबार की भव्यता दिव्यता का वर्णन किया व डॉ अलका शर्मा(माता जी की बेटी) को भी साधुवाद दिया, जिन्होंने मंदिर मे वैष्णो देवी दरबार की गुफा के व मंदिर के दर्शन कराने की अगवानी की व मंदिर के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी व सभी को भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने का अवसर प्राप्त हुआ।

error: Content is protected !!