6 महीने से बाट जोह रहे थे जॉइनिंग की, मार्च में जारी हुआ था परिणाम। गुरुग्राम :हरियाणा सरकार के एचएसआईआईडीसी विभाग में पिछले 6 महीने से जॉइनिंग की बाट जोह रहे असिस्टेंट और असिस्टेंट मैनेजर के लिए खुशखबरी है। भारत सारथी से बातचीत के दौरान विभाग के डायरेक्टर जनरल राकेश टुटेजा ने बताया कि असिस्टेंट और असिस्टेंट मैनेजर की जॉइनिंग के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई है और चयनित असिस्टेंट और असिस्टेंट मैनेजर शुक्रवार तक जॉइनिंग कर लेंगे. विदित रहे कि भारत सारथी ने यह मुद्दा पिछले सप्ताह उठाया था कि मार्च माह में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा परिणाम जारी होने के 6 महीने बाद भी असिस्टेंट और असिस्टेंट मैनेजर जॉइनिंग की बाट जो रहे हैं। आज फिर से भारत सारथी के संपादक ऋषि प्रकाश कौशिक ने एचएसआईडीसी विभाग के डायरेक्टर जनरल राकेश टुटेजा जी से मोबाइल पर बात की और उनसे इन उम्मीदवारों की जॉइनिंग के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब देते हुए बताया कि सभी औपचारिकताएं लगभग पूर्ण हो गई है और शुक्रवार तक हम इन को नियुक्ति पत्र सौंप देंगे। Post navigation 1810 एकड़ जमीन का मामला…… …11 करोड प्रति एकड़ मुआवजा या फिर जमीन अधिग्रहण से हो मुक्त गुरूग्राम के मंडलायुक्त ने ज़िला को मोतियाबिंद मुक्त बनाने के लिए ऐक्शन प्लान तैयार करने के दिए निर्देश