गुडग़ांव, 3 अक्तूबर (अशोक) : गुडग़ांव नगर निगम को स्वच्छता के क्षेत्र में भले ही पुरुस्कृत किया गया हो, लेकिन धरातल पर बहुत कुछ करने की जरुरत है। शहरवासी इसे हास्यास्पद बताने में भी पीछे नहीं हैं। उनका कहना है कि त्यौहारों का सीजन चल रहा है। शहर का मुख्य बाजार सदर बाजार है, जिसमें बड़े-बड़े प्रतिष्ठानों के शोरुम भी मौजूद हैं। बड़ी संख्या में प्रतिदिन लोग खरीददारी करने के लिए बाजार में आते हैं, लेकिन बाजार में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। सडक़ों पर कूड़ा बिखरा पड़ा है। दुकानदारों का कहना है कि पिछले कई दिनों से बाजार में सफाई नहीं की जा रही है। पहले बाजार खुलने से पूर्व बाजार की सफाई करा दी जाती थी और कूड़ा आदि भी उठा लिया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। सडक़ों पर बिखरे कूड़े पर चलकर ही ग्राहकों को खरीददारी करने पर बाध्य होना पड़ रहा है। दुकानदारों का कहना है कि जब शहर के मुख्य सदर बाजार का यह हाल है तो शहर के अन्य क्षेत्रों में क्या होगा, इसका खुद ही अंदाजा लगाया जा सकता है। उनका कहना है कि भले ही नगर निगम को स्वच्छता में नंबर एक होने का प्रमाण पत्र मिल गया हो, लेकिन धरातल पर भी कार्य किए जाने की जरुरत है। त्यौहारों के सीजन में तो नगर निगम प्रशासन को साफ-सफाई का और अधिक ध्यान रखना चाहिए। Post navigation फरीदाबाद के बाद गुरूग्राम एयरफोर्स के दायरे में लगी पंबादीयों को ले उपायुक्त गुरूग्राम से मिले विधायक नीरज शर्मा गगनचुंबी इमारतों के शहर गुरुग्राम में मजदूर, बेमौत मरते मौत !