गुरुग्राम – दिनांक 01/10/ 2022 को कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 10 ए मे कर्मचारी प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी व मंड़लों के संयोजक व सहसंयोजको की संयुक्त बैठक हुई। इस सभा की अध्यक्षता श्री एम आर लारोईया, संयोजक ,जिला कर्मचारी प्रकोष्ठ ने की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य 25 सितम्बर को आयोजित कार्यक्रम की समीक्षा करना एवम् उस कार्यक्रम में घटित घटना पर चर्चा करने के साथ ही अभी तक गठित मंडलों के आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा को कैसे विस्तार दिया जाए | सभी कार्यकर्ताओं के सम्मान की रक्षा कैसे की जाए व जिन कार्यकर्ताओं ने 25 सितम्बर के कार्यक्रम को सफल बनाया उनके प्रयासों का धन्यवाद किया जाए |

श्री पी सी जैन, जिला सह संयोजक, कर्मचारी प्रकोष्ठ ने अपने प्रारंभिक उद्बोधन में आए हुए सभी सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन किया और कहा की कर्मचारी प्रकोष्ठ की परंपरा के अनुसार प्रत्येक मंडल को हर महीने आयोजन करना चाहिए ताकि जिला की टीम से सदस्य उसमें पहुँच कर विस्तृत रुप से मार्गदर्शन कर सकें |

बैठक को संबोधित करते हुए श्री हरीश भृगु , जिला सह संयोजक, कर्मचारी प्रकोष्ठ ने बताया कि पिछले दिनों श्रीमती उषा प्रियदर्शी प्रदेश उपाध्यक्ष, ओ बी सी मोर्चा ने भाजपा के शीर्ष पुरुष श्री पंडित दीनदयाल की जयंती मनाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें कर्मचारी प्रकोष्ठ के लगभग 300 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। लेकिन इस सभा के अंदर जिस तरह कर्मचारी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं को उपेक्षित किया गया वह संगठन की दृष्टि से किसी भी तरह उचित नहीं ठहराया जा सकता। एक सामान्य कार्यकर्ता कि यह अपेक्षा रहती है कि जिस भी कार्यक्रम में वह सम्मिलित हो वहां उन्हें उचित मान सम्मान मिलना चाहिए। श्री हरीश भृगु जी ने आगे कहा कि उनके लिए हमारे कार्यकर्ताओं का मान सम्मान सर्वोपरि है और यदि इसमें कोई कमी होगी तो वह बर्दाश्त नहीं की जाएगी । बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने श्री हरीश भृगु के इस दृष्टिकोण को करतल ध्वनी से सराहाया और अपना समर्थन दिया उन्होंने कहा कि हम अपेक्षा करते हैं कि भविष्य में इस तरह की घटना की कोई पुनरावृत्ति ना हो। हेतराम ठाकरान पटोदी विधानसभा प्रभारी एवम अन्य सभी पदाधिकारियों ने अपना खुल्ला समर्थन हरीश भृगु को दिया |

बैठक में श्री राजकुमार राव, विधानसभा संयोजक ने जानना चाहा कि कर्मचारी प्रकोष्ठ का प्रारंभ कर्मचारियों की कठिनाइयों को हल करने के लिए हुआ है और क्या कर्मचारी प्रकोष्ठ एक राजनीतिक संगठन है? और यदि राजनीतिक संगठन है तो एक व्यक्ति का समर्थन क्यों? उन्होंने आगे जानना चाहा कि प्रोटोकॉल के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाए ।

सोहना मंडल के संयोजक श्री संत कुमार राघव ने कहा कि बैठक व कार्यक्रमों में आने वाले सभी सदस्यों का मान सम्मान होना चाहिए। और हमारे जिला के संयोजक व सहसंयोजक ने जिस निडरता से अपना रोल अदा करके हम कार्यकर्ताओं के मान सम्मान को बढ़ाया है तो हमारा कर्मचारी प्रकोष्ठ के साथ जुड़ना सार्थक साबित हुआ है वहीं हेतराम ठाकरान व वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री संतोष ठाकुर ने भी कहा कि जिस तरह कर्मचारी प्रकोष्ठ ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए अपनी प्रतिबद्धता साबित की यदि सभी वरिष्ठ नेता इस तरह से कार्यकर्ताओं के लिए खड़े हो जाए तो भाजपा पार्टी का कायाकल्प हो जाएगा |

श्री टी सी अग्रवाल, कार्यालय प्रभारी ने कहा कि संगठन के अंदर अनुशासन बनाए रखे जाना चाहिए |

आज दो नए सदस्यों ने जिला कार्यकारिणी को ज्वाइन किया जिनका नाम श्री महेंद्र अग्रवाल एवं श्री संतोष ठाकुर है सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने उनके कर्मचारी प्रकोष्ठ को ज्वाइन करने के लिए उनका हार्दिक धन्यवाद और अभिनंदन किया।

श्री एम आर लारोइया, जिला संयोजक, कर्मचारी प्रकोष्ठ ने सभा को संबोधित करते हुए सभी से आग्रह किया कि शेष बचे हुए मंडलों का विधिवत गठन शीघ्र से शीघ्र किया जाए और इसमें सभी सदस्यों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने मंडल संयोजकों को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने यहां मासिक सभाओं का आयोजन शीघ्र से शीघ्र करना शुरू कर दें और मासिक सभा के लिए महीने में एक दिन निश्चित करके कार्यालय प्रभारी को सूचित करें। संयोजक एम आर लारोइया ने राजकुमार राव के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि कर्मचारी प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी का एक अभिन्न अंग है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी एक राजनीतिक पार्टी है इसीलिए कर्मचारी प्रकोष्ठ का राजनीति में शामिल होना आवश्यक ही नहीं बल्कि अनिवार्य भी है ताकि भारतीय जनता पार्टी का विस्तार ज्यादा से ज्यादा हो सके। कर्मचारी प्रकोष्ठ किसी एक व्यक्ति का समर्थन नहीं करता बल्कि भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह “कमल” है वह उसी का समर्थन करता है ।उन्होंने आगे जिला सहसंयोजक हरीश भृगु की समस्त बातों का अनुमोदन करते हुए तत्काल में घटित घटना के प्रति नाराजगी को जायज ठहराया और कहा कि विगत में भी भृगु जी ने कार्यकर्ताओं के सम्मान में समझौता नहीं किया था और आज भी उनका यही स्वरूप देखने को मिला है | प्रोटोकॉल के सवाल पर जबाब देते हुए कहा कि प्रोटोकॉल कोई किताब नहीं है जिसे पढ़कर बताया जा सके यह अनुभव का विषय है। श्री एम आर लारोइया जी ने यह जोर देकर कहा कि संगठन के अंतर्गत अनुशासन बनाए रखना जरूरी है और इसका ख्याल हर सदस्य को रखना चाहिए।

सभा के अंदर श्रीमती उषा प्रियदर्शी, प्रदेश उपाध्यक्ष, ओ बी सी मोर्चा ,भारतीय जनता पार्टी ने भी भाग लिया उन्होंने पिछले दिनों पंडित दीनदयाल जी की जयंती पर कर्मचारी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं की जाने अनजाने में जो उपेक्षा हुई उसके लिए खेद प्रकट किया और माफी मांग कर यह आश्वासन दिया कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नही होगी । श्रीमती उषा प्रियदर्शी ने श्री एम आर लारोइया जी को मोदी जी की लिखी किताब भेंट की व हरीश भृगु व, राजकुमार राव को शाल पहनाकर एवम पी सी जैन, बी पी यादव, श्री अनिल राठौर एवं श्री संतोष ठाकुर को पटका पहनाकर सम्मानित किया। श्रीमती उषा प्रियदर्शिनी ने कहा कि मै इस घटना से बहुत दुखी हूं और मैने इस विषय पर डा सुधा यादव केन्द्रीय चुनाव समिति सदस्य के साथ श्री एम आर लारोइया जी , हरीश भृगु व अनिल राठौर को बैठाकर भी इस घटना क्रम पर माफी मांगी थी और इस बात को भुलने का आग्रह किया था और सुधा जी ने कहा कि कर्मचारी प्रकोष्ठ आज भारत वर्ष में सबसे सशक्त व कर्मठ प्रकोष्ठ जिला भाजपा गुरुग्राम कर्मचारी प्रकोष्ठ है और उसने पं दीनदयाल जी की जयंती के कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया है |जिसका आज बैठक में उषा प्रियदर्शी ने जिक्र करते हुए कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला गुरुग्राम भाजपा के जिला संयोजक, सहसंयोजक व सभी समस्त पदाधिकारियों सहित सदस्यों तहेदिल से आभार प्रकट किया और भविष्य में संगठन के सम्मान का ध्यान रखने का आश्वासन दिया |

सभा में राजकुमार राव विधानसभा संयोजक, हेतराम ठाकरान विधानसभा संयोजक, अनिल राठौड़ विधानसभा सह संयोजक, संदीप लिखेसर संयोजक खेड़की दौला मंडल, संत कुमार राघव संयोजक सोहना मंडल, जगमोहन सिंह संयोजक दयानंद मंडल, उत्तम चंद गुप्ता संयोजक शीतला मंडल, राव कंवर सिंह संयोजक डुंढाहेडा मंडल, बी पी यादव प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य , ऋषभ अग्रवाल प्रमुख आईटी, मिस अमृता सह प्रमुख आईटी, अंजूशर्मा विधि विभाग , अनूप कुमार सहसंयोजक सोहना मंड़ल , पवन ठाकरान, विनोद पटियाल, गजेंद्र चौहान , एम एस अग्रवाल, सत्य प्रकाश दीक्षित,अजित सिंह महलावत, कंवर सिंह संतोष ठाकुर , योगिता कटारिया संपर्क सह प्रमुख , डॉक्टर पूनम मल्होत्रा, जिला चिकित्सा विभाग, उषा चौहान, अमित कुमार शर्मा, महेंद्र अग्रवाल एवं सतीश ठाकुर ने बैठक में भाग लिया |

विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला भाजपा गुरग्राम की बैठक में उषा प्रियदर्शी का पहुंचना प्रदेश अध्यक्ष ओ पी धनखड़ व डा. सुधा यादव के दिशा निर्देश पर हुआ है और उनका कहना है कि आज कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला भाजपा गुरुग्राम सबसे ताकतवर संगठन बनकर उभरा है और हम इतने बड़े संगठन के कार्यकर्ताओं को नाराज़ नहीं कर सकते हैं यदि इतने बड़े स्तर पर हम कार्यकर्ताओं को नाराज करके भाजपा का नुकसान नहीं कर सकते हैं अत: जितना शीघ्र हो सके उनकी नाराजगी दूर करके संगठन को मजबूत किया जाए |

error: Content is protected !!