हर वार्ड में हैं कूड़े के ढेर- जमीन की सच्चाई
हरियाणा सरकार पर बनवारी लैंडफिल कुप्रबंध मामले में एनजीटी ने लगाया 100 करोड का जुर्माना

गुरुग्राम 2 अक्टूबर – गांधी जयंती के शुभ अवसर पर आम आदमी पार्टी कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्प अर्पण किया गयाl इसी दौरान आम आदमी पार्टी दक्षिण हरियाणा अध्यक्ष वीरू सरपंच ने कहा स्वच्छ भारत अभियान में करोड़ों रुपए विज्ञापन , पोस्टर और होर्डिंग में खर्च तो कर दिए लेकिन स्वच्छता जमीन पर नहीं दिख रही हैl 

मुकेश डागर कोच ने कहा आम आदमी पार्टी ने पिछले महीने “आप का कचरा अभियान” चलाया था जिसमें लगभग 25 वार्ड में 50 से अधिक कूड़े के ढेर पर प्रदर्शन किया और निगम को नींद से जगाने की कोशिश की। लेकिन कूड़े के ढेर ज्यों के त्यों।

कई वार्ड में आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही स्थानीय पार्षद और निगम कर्मचारी कुछ घंटे पहले सफाई करवा देने लगेl एक वार्ड में शमशान के रास्ते में मंदिर समाधि के पास भी जितना कचरा पड़ा हुआ था हैरानी की बात थीl

दिल्ली से डूंडाहेड़ा के रास्ते गुडगांव आने वाले लोग या फरीदाबाद से गुडगांव आने वाले लोगो का स्वागत गंदी बदबू और कचरे के ढेर ही करते हैंl डॉ सारिका ने कहा आज गुडगांव के लोग कचरे के कुप्रबंध से बहुत ज्यादा परेशान हैl घर से निकलते ही उन्हें निगम के सफाई की हकीकत दिख जाती हैl इस तरह से गुरुग्राम को अवॉर्ड देना गुड़गांव के लोगों के घाव पर नमक छिड़कने के जैसा है। 

हरियाणा सरकार और गुडगांव निगम प्राइवेट कंपनियों के साथ किस तरह की धांधली कर रही है की हरियाणा सरकार पर बनवारी में सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट के रूल्स की धज्जियां उड़ाने पर एनजीटी ने हरियाणा सरकार पर 100 करोड रुपए का जुर्माना लगाया है l