सूबे के सभी जिलों के 70 अनुसंधान अधिकारियों ने भाग लिया
इसी मौके पर जांच को बेहतर करने के तरीके सिखाए गए

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम।
 जिला गुरुग्राम पुलिस द्वारा पुलिस आयुक्त कार्यालय गुरूग्राम चतुर्थ तल कांफ्रेंस हॉल में क्रिप्टो करेंसी से जुड़े साईबर अपराधों के सम्बंध में एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन करवाया गया।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते बताया कि इसमें हरियाणा प्रांत के सभी जिलों के लगभग 70 अनुसंधान अधिकारियों ने भाग लिया।  इस वर्कशॉप में मुख्यतः क्रिप्टो करेंसी से सम्बंधित अपराध व अन्य साईबर अपराध के बारे में बतलाया गया । इसी मौके पर जांच को बेहतर करने के तरीके सिखाए गए। वर्कशॉप में पुलिस उपायुक्त दक्षिण व एसीपी साईबर काईम तथा सभी साईबर प्रबंधक थाना गुरुग्राम भी उपस्थित रहे। वर्कशॉप में विशेेषज्ञ रन्जीत राने, अरून रामाकृष्णन, सूचना सुरक्षा विशेषज्ञ, आशीष चन्द्रा, जनरल कांउसिल कोइन स्विच कुबेर श्री प्रीतम राव सीइओ क्विल आडिट के द्वारा आए हुए सभी अनुसंधाकर्ताओं को क्रिप्टो करेंसी व अन्य प्रकार के साईबर अपराधों के बारे में प्रशिक्षण दिया। इतना ही नहीं बढ़ते हुए साईबर अपराधों की रोकथाम हेतू समय समय पर पुलिस बल को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि अनुसंधाकर्ता उच्च कोटि की जांच करके साईबर अपराधियों की धर पकड़ कर सके।

error: Content is protected !!