चोरी व छीनाझपटी के एक दर्जन से भी अधिक मामले सुलझे
आरोपियों की पहचान ’गफ्फार व खैरुद्दीन’ के रुप में की गई
03 मोबाईल, 01कार, 07बाइक, 01 पिस्टल व 03  कारतूस बरामद

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 
बीती 22.सितंबर को निरीक्षक समेर, प्रभारी सीआईए सैक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने एक मोटरसाईकिल पर सवार 02 युवकों का पीछा करते हुए अवैध हथियार सहित काबू किया। इनकी पहचान ’गफ्फार व खैरुद्दीन’ के रुप में हुई थी। आरोपियों के कब्जा से 01 पिस्टल, 03 जिन्दा कारतूस व 01 मोटरसाईकिल बरामद की गई व इनके खिलाफ थाना मानेसर, गुरुग्राम में शस्त्र अधिनियम व सम्बन्धित धाराओं के तहत मामला दर्ज करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया था। पुलिस हिरासत रिमाण्ड लेने के लिए आरोपियों को अदालत में पेश किया गया था। अदालत द्वारा आरोपियों को जिला जेल भौडन्सी बन्द करने तथा 27.सितंबर को 02 दिन के लिए पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर देने के आदेश दिए थे।

एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने जानकारी देते बताया कि पुलिस टीम द्वारा अदालत के आदेशानुसार 27.सितंबर को आरोपियों को 02 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया। पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में गुरुग्राम, राजस्थान व दिल्ली में वाहन चोरी व छीनाझपटी करने की ’करीब 01 दर्जन वारदातों को अन्जाम देने का खुलाशा किया।’ जिनके सम्बन्ध में सम्बन्धित थानों में पहले से अभियोग भी दर्ज है। आरोपी पहले भी कई बार जेल जा चुके है तथा आदतन अपराधी है। पुलिस टीम द्वारा अब तक ’आरोपियों के कब्जा से कुल 07 मोटरसाईकिलें, 01 ईको कार, 03 मोबाईल फोन,  01 पिस्टल व 03 जिन्दा कारतूस बरामद’ किए गए है। आरोपियों को आगामी कार्यवाही के लिए अदालत में पेश किया जाएगा।

error: Content is protected !!