मुख्यमंत्री उड़नदस्ता गुरुग्राम ने अमेरिका के लोगों के साथ ठगी करने वाले अवैध कॉल सैंटर का किया भन्डाफोङ

गुरुग्राम, 28.9.2022 – अमेरिका के लोगों के साथ ठगी करने वाले फर्जी कॉल सैन्टर पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता गुरुग्राम, थाना सदर गुरुग्राम, थाना साईबर क्राईम ईस्ट की संयुक्त टीम के द्वारा जे.एम.डी मेगा पोलीस, 7वीं मंजिल, ऑफिस नम्बर 734, सोहना रोड, सेक्टर 48 गुरुग्राम में चल रहे अवैध कॉल सैंटर का किया भन्डाफोङ।

गुप्त सुचना मिलने पर श्री इंदरजीत मुख्यमंत्री उड़न दस्ता गुरुग्राम व श्री संजीव बल्हारा एसीपी सदर की देखरेख में दिनाँक 27.9.2022 की रात्रि को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता गुरुग्राम, थाना सदर व साईबर क्राईम ईस्ट की टीम द्वारा एक सयुक्त टीम गठित करके तत्परता से कार्यवाही करते हुए कानून की सभी औपचारिकताओ को पूरा करते हुए एक रेङिग टीम गठित की व रेङिंग टीम के सभी सदस्यों को सूचना के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया व बतलाया गया।

टीम जब जे.एम.डी मेगा पोलीस, 7वीं मंजिल, ऑफिस नम्बर 734, सोहना रोड, सेक्टर 48 गुरुग्राम पर पहुची तो काफी लडके व लडकिया अग्रेजी भाषा में हेडफोन लगाकर बात कर रहे थे तथा सभी के सामने कम्पयूटर सिस्टम रखे हुए थे। जिनकी पुलिस टीम द्वारा फोटो व विडियों किए गए। अवैध कॉल सेंटर संचालक से जब कॉल सैन्टर से सम्बन्धित जरूरी कागजात, कंपनी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, MODE OF PAYMENT आदि जानकारी मांगी तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और ना ही कोई कागजात पेश किए।

टीम द्वारा उक्त स्थान पर हाजिर मालिक/संचालक का नाम पूछा तो उन्होनें अपना नाम व पता निम्नलिखित बतलायाः-(1) काल सेंटर संचालक सतेन्द्र उर्फ सैम वासी दिल्ली (2) काल सेंटर संचालक अन्किस सचदेवा वासी दिल्ली (3) क्लोजर अभिसावन सबरवाल वासी उ.प्र (4) कालर दीपक कुमार वासी दिल्ली (5) कालर एकलव्य वासी यु.पी. (6) कालर थोमसैंग वासी मणीपुर (7) कालर विशाल विश्वकर्मा वासी यु.पी (8) कालर चौखोनी वासी मणीपुर (9) कालर मागौई गंगलुई वासी मणीपुर बताया।

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बतलाया कि यह कॉल सेंटर पिछले 6 माह से चलाया जा रहा था। जिसका किराया 85 हजार रूपये है। इससे पहले भी काल सेंटर गुरूग्राम में चलाया था। जो कोविड के समय में बंद कर दिया था। इनके द्वारा अमेरिका मुल के नागरिको को FEDERAL GRANTS DEPARTMENT, WASHINGTON DC 20201 विभाग के नाम पर कीमत लिखित फर्जी लेटर तैयार करके अलग -2 विदेशी लोगो को अनुदान/ग्रांट के रुप मे 9000 डालर से 34,000 डालर तक देने का कॉल करके विदेशी नागरिको को लालच देते थे। जिसके बदले मे फर्जी यु.एस के सरकारी कर्मचारी बनकर विदेशी नागरिकों से 200 डालर से 1600 डालर तक उनसे अलग-2 गिफ्ट वाउचर (EBAY, TARGET, STEAM & GOOGLE Play) के माध्यम से लेते थे और उनको ऑनलाईन वेब साईट PAXFUL पर भेजकर CRYPTO CURRENCY के माध्यम से गिफट बाउचर को REDEEM करवाकरCRYPTO CURRENCY को वेब साईट PAXFULपर ही आँन लाईन ट्रेडर से नगद रुपये लेते थे।

आरोपियों के कब्जे से सक्रिप्ट 5 पेज बरामद हुए। जो अमेरिकी मूल के नागरिकों से बातचीत करनें में सहायता हेतु मालिक अन्किश सचदेवा व सतेन्द्र उर्फ सैम के द्वारा तैयार करके दिये गये थे। सतेन्द्र उर्फ सैम के लैपटोप से (GRANTS-GOVT) US GRANTS DEPARTMENTS) के नाम से एक पत्र के दो कागजात मिले। जो फर्जी पाये गये। काल सेंटर संचालक से 150000 रूपये नगद व कब्जे से 4 लैपटाप व 3 सी.पी.यु बरामद किये गये।

सभी आरोपियों को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। जिनको माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया जाएगा।

पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपियों द्वारा अन्जाम दी गई वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ की जायेगी। थाना सदर गुरूग्राम में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा अंकित करने की कार्यवाही की गई।

You May Have Missed

error: Content is protected !!