ऋषी मुनियों द्वारा हजारों साल पहले बनाया गया था भारतपंडित दीनदयाल दृष्टा हैं तो पीएम मोदी सृष्टा: धनखड़ पंडित जी का पूरा जीवन समाज सेवा को समर्पित रहा: सुधा यादव गुरुग्राम, 25 सितंबर । भारत जोड़ों यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी को ओम प्रकाश धनखड़ ने नसीहत देते हुए कहा कि भारत तो हजारों-हजार साल से है, पहले वो अपनी पार्टी को जोड़ लें, राष्ट्र को जोड़ने की जरूरत नहीं है। उन्होंने राहुल गांधी को नादान बताया। धनखड़ ने कहा कि राहुल ने अभी तक भारत के सांस्कृतिक कल्चर को समझा ही नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पहले से ही भ्रम रहा है कि देश को बनाने में केवल उनका योगदान है। जवाहर लाल नेहरू के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि हम एक देश बन रहे हैं पर चुटकी लेते हुए धनखड़ ने कहा कि फिर आजादी की लड़ाई कौन लड़ रहा था। धनखड़ रविवार को गुरुग्राम के खेड़की दौला मंडल में दीनदयाल जयंती पर आयोजित सभा को मुख्यवक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने पंडित दीनदयाल को दृष्टा और पीएम मोदी को सृष्टा कहा। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में साथ पूर्व सांसद एवं केंद्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्या सुधा यादव रही। सुधा ने भी पंडित दीनदयाल के जीवन को कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरित करने वाला बताया। कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ट मोर्चा के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री करणदेव कंबोज, कार्यक्रम की आयोजक उषा प्रिदर्शनी, संदीप जोशी, मेयर मधु आजाद, कमल यादव, महेश यादव, पर्वतारोही अनिता कुंडे आदि उपस्थित थीं। भारत की एकता व अखंडत पर बोलते हुए ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि वेदों में समुद्र के उत्तर में हिमालय के दक्षिण में जो है वह भारत है। दक्षिण में मां कन्याकुमारी और बाबा शिव हिमालय पर विराजमान है। गुजरात के सोमनाथ में शिव, केदारनाथ, अमरनाथ, काशी में विश्वनाथ, उज्जैन में महाकाल है। हरियाणा के कुरूक्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण, वृंदावन, गुजरात के द्वारकाघीश, उड़ीसा में जगन्नाथ विराजमान हैं। यह देश भगवान महापुरूषो द्वारा बनाया हुआ है। 52 शक्तिपीठों में विराजमान माताओं द्वारा बनाया हुआ है। उन्होंने कहा कि भाषा बेशक देश में अलग-अलग है, लेकिन साहित्य एक है। महापुरूष पूरे देश के एक हैं। दक्षिण का बाबा हो या उत्तर का बाबा सभी के प्रवचन एक है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था कि भारत का राष्ट्रवाद संस्कृति के कारण है, राज्यों के कारण नहीं। अगर एक सरकार होने से एक राष्ट्र होता है तो फिर रूस के 15 टुकड़े क्यों होते। उन्होंने कहा कि भारत की सस्कृति एक है और वही राष्ट्रवाद का आधार है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने एकात्म भाव का विचार दिया है। आत्मा का सुख तब मिलता है जब हम किसी दूसरे की आत्मा को प्रसन्न करें। धनखड़ ने कहा कि बिना स्वार्थ के किसी की मदद करने से ही आत्मा को सुख मिलता है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल ने कहा था कि अंत्योदय यानि आखिरी व्यक्ति की चिंता करना। पंडित दीनदयाल के इन विचारों पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के आखिरी व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। धनखड़ ने कहा कि पहले महिलाएं दूरदूर से पानी लाती थी, ईंधन की चिंता होती है लेकिन पीएम मोदी ने घर धर नल और गैस पहुंचाकर पीएम मोदी ने मातृशक्ति के जीवन में बदलाव लाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपायाय इस बात के दृष्टा थे तो पीएम मोदी सृष्टा हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के दिए विचारों पर बोलते हुए सुधा यादव ने कहा कि अंत्योदय के विचार को पीएम मोदी ने आगे बढ़ाया है। पीएम मोदी के जन्मदिवस पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के दौरान पूरे भारत में सेवा कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हमने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। पीएम मोदी ने मन की बात में स्वच्छता और जल बचाने का संदेश दिया है। यादव ने कहा कि दीनदयाल उपाध्यय ने कहा था कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। पीएम मोदी ने 2014 में शपथ ली थी तभी कहा था कि मेरी सरकार गरीबों, दलितों और वंचितों को समर्पित सरकार होगी। इन आठ सालों में पीएम मोदी ने अंतिम व्यक्ति तक के जीवन को बदलने का काम किया है। मुख्य अतिथि के रूप में सुधा यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए जीवन भर समाज की सेवा करनी चाहिए। सुधा ने कहा कि जरुरतमंदों की सेवा करके ही हम पंडित जी को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। सुधा यादव ने कहा कि अंत्योदय के विचार को पीएम मोदी ने आगे बढ़ाया है। पीएम मोदी के जन्मदिवस पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के दौरान पूरे भारत में सेवा कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हमने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। पीएम मोदी ने मन की बात में स्वच्छता और जल बचाने का संदेश दिया है। यादव ने कहा कि दीनदयाल उपाध्यय ने कहा था कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। पीएम मोदी ने 2014 में शपथ ली थी तभी कहा था कि मेरी सरकार गरीबों, दलितों और वंचितों को समर्पित सरकार होगी। इन आठ सालों में पीएम मोदी ने अंतिम व्यक्ति तक के जीवन को बदलने का काम किया है। Post navigation आपराधिक मामलों में संलिप्त 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया तनावमुक्ति के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण जरूरी, दूसरों की बजाए स्वयं को बदलें…… कर्म ऐसे करें जिनसे दुआएँ मिलें