गुरुग्राम,23.09.2022 – कल दिनांक 22.09.2022 श्री दीपक सहारण पुलिस उपायुक्त पश्चिम, निरीक्षक प्रवीन (थाना प्रबंधक पालम विहार), महिला निरिक्षक पूनम (प्रबन्धक थाना महिला पश्चिम) द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ नॉर्थ कैप यूनिवर्सिटी पालम विहार, गुरुग्राम में पहुँचकर यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र/छात्राओं व स्टॉफ को नशे से बचाव, महिला सुरक्षा तथा रैंगिग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।

श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय ने बताया कि नशे के लत न केवल नशा करने वाले व्यक्ति को ही बुरी तरह से प्रभावित करती है अपितु उसके परिवार व समाज को भी उसके बुरे परिणाम भुगतने होते है। स्कूल से निकलकर जब बच्चा कॉलेज में प्रवेश करता है तो उस पर अधिक पाबंधी ना होने के कारण वह छोटे मोटे नशे करने लगता है और कुछ समय में वह नशे का आदि होकर अपने जीवन को तो बर्बाद करता ही है उसके साथ वह अपने परिवार को आर्थिक, मानसिक तथा सामाजिक रूप से भी नुकसान भुगतान कराता है। इसी प्रकार से कॉलेजों में होने वाली रैगिंग भी बहुत एक कुप्रथा की भांति है जिसके परिणाम बहुत गम्भीर होते है। अतः किसी भी स्कूल/कॉलेज व अन्य संस्थानों में रैगिंग पूर्णतः प्रतिबंधित है।

इसी प्रकार महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों के प्रति सरकार, पुलिस व प्रशासन बहुत गम्भीर है। कोई भी व्यक्ति यदि महिला विरुद्ध अपराधों में संलिप्त मिलता है तो उसके विरुद्ध कानून में भी कड़े प्रावधान दिए गए है।

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को देने व किन माध्यमों से पुलिस सहायता प्राप्त की जा सकती है के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।

error: Content is protected !!