फतह सिंह उजाला गुरुग्राम । बीती 23 अगस्त को पुलिस थाना बजघेड़ा में कम्युनिकेशन व मनी ट्रान्सफर की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि 22 अगस्त को यह अपनी दुकान का व अन्य दुकानों से कलेक्शन लेकर अपनी मोटरसाईकिल पर सवार होकर अपने घर जा रहा था। जब यह द्वारका एक्सप्रेस निर्माणाधीन अंडर पास के पास पहुंचा तो वहाँ पर खड़े व्यक्तियों ने इसको रोक लिया तथा इसका बैग को छीनकर भाग गए। इसके बैग में 05 लाख रुपए थे। इस सम्बन्ध में थाना बजघेड़ा में धारा 379A, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया। एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना बजघेड़ा, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए छीनाझपटी करने की वारदात को अंजाम देने वाले 04 आरोपियों को काबू किया जिनकी पहचान परमदत्त, विक्की चौहान, सोनू उर्फ शिवम उर्फ सलमान, आकाश उर्फ भोला* के रूप में हुई। जिन्हें माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके 3/3 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया। पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी परमदत्त यह जानता था कि शिकायतकर्ता रुपयों की कलेक्शन करके ले जाता है। इस पर इसने अपने उपरोक्त साथियों के साथ मिलकर रुपए लूटने की योजना बनाई और योजनानुसार इन्होंने उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम दिया।आरोपियों द्वारा उपरोक्त अभियोग की *वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई 02 मोटरसाईकिलें व छीनी गई नगदी में से 44 हजार रुपए आरोपियों के कब्जा से बरामद* किए गए है। आरोपियों को आगामी कार्यवाही के लिए माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। Post navigation गुरुग्राम में अवैध रूप से कंट्रोल्ड एरिया में कृषि भूमि पर बनी गैंगस्टर की कोठी की गई जमींदोज नशे से बचाव व महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के उदेश्य नॉर्थ कैप यूनिवर्सिटी के छात्र/छात्राओं व स्टॉफ को किया जागरूक