-रेडक्रॉस सोसायटी में लगाया गया रक्तदान शिविर गुरुग्राम। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी गुरुग्राम द्वारा गुरुवार को रेडक्रॉस कार्यालय के प्रांगण में उपायुक्त गुरुग्राम निशांत कुमार यादव के दिशा-निर्देशन में और सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में सचिव विकास कुमार ने कहा कि रक्त दान करने में किसी तरह से संकोच या डर नहीं होना चाहिए। रक्त दान से हमारी शरीर में ना तो कोई कमी आती है और ना ही कमजोरी। इंसान का रक्त ही इंसान को चढ़ाया जा सकता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी अधिकारिक तौर पर रक्त दान शिविर लगाए जाएं, वहां पर लोगों को रक्त दान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी रक्त की पूर्ति के लिए सालभर समय-समय पर शिविरों का कार्यालय परिसर और बाहर भी आयोजन करती है। लोगों को रक्त दान के लिए भी पे्ररित किया जाता है। शिविर को सफल बनाने में रेडक्रॉस सोसाइटी टीम से अतुल पराशर, आकाक्षां, कुणाल मंगला, श्यामा राजपूत, कविता सरकार, रजनी कटारिया, लावण्या, सरोज, कमला, जय भगवान एवं सिविल अस्पताल ब्लड बैंक की टीम से डाक्टर प्रियंका, काउंसलर सुलक्षणा, अनंता तथा रक्तदाताओं आदि का विशेष योगदान मिला। Post navigation जीयू में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन क्या यूपी की राह पर हरियाणा सरकार, चला बुलडोजऱ गैंगस्टर सूबे गुर्जर की कोठी पर