गुरूग्राम, 21 सितंबर। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गुरुग्राम द्वारा हरियाणा पुलिस के सहयोग से आज ज़िला कोर्ट परिसर से विकास सदन तक शांति और अहिंसा के संदेश को लेकर शांति मार्च निकाला गया। इस शांति मार्च में पैनल अधिवक्ताओं, पारा लीगल वालंटियर और नॉर्थकैप  यूनिवर्सिटी और आईआईएलएम यूनिवर्सिटी के लॉ के छात्रों ने भाग लिया।

ज़िला विधिक सेवाएँ प्राधिकरण गुरुग्राम की सचिव ललिता पटवर्धन ने बताया कि इस वर्ष का थीम “जातिवाद खत्म करो और शांति बनाएं” रखा गया है। उन्होंने कहा कि शांति को बढ़ावा देने में हम सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है और नस्लवाद से निपटने में हम सबको इसमें सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम उन ढांचों को तोड़ने के लिए काम कर सकते हैं जो हमारे बीच में नस्लवाद को बढ़ावा देती हैं।

error: Content is protected !!