केंद्रीय मंत्री ने ली किसान समिति व अधिकारियों की बैठक
1300 करोड़ की लागत से बनेगा एम्स

रेवाड़ी। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा है कि माजरा में बनने वाला देश के 22 वां एम्स का शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही करेंगे उन्होंने बताया कि इस संबंध में वे लगातार प्रधानमंत्री कार्यालय के संपर्क में है और जल्द ही स्वयं प्रधानमंत्री से मिलकर भी एम्स के शिलान्यास के लिए निमंत्रण देंगे। केंद्रीय मंत्री ने इस संबंध में बुधवार को एम्स किसान समिति में अधिकारियों की बैठक लेकर भूमि अधिग्रहण से संबंधित रिपोर्ट ली और अधिकृत भूमि को जल्द से जल्द केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग को सौंपने के संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे माजरा के किसानों का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने अपने क्षेत्र में स्वास्थय संबंधी देश की बड़ी संस्था एम्स को लाने के लिए स्वेच्छा से जमीन देने का काम किया है। राव ने कहा कि एम्स से ना केवल दक्षिण हरियाणा को बल्कि साथ सटे राजस्थान को भी इसका फायदा मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जमीन से संबंधित सभी औपचारिकताओं को जल्द से जल्द पूरा करें और अधिकृत जमीन को केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग को सौंप दें। राव ने कहा कि अब तक एम्स के लिए करीब 190 एकड़ जमीन अधिकृत की जा चुकी है। राव बुधवार को रामपुरा स्थित निवास पर एम्स किसान समिति व अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।

उन्होंने कहा कि हरियाणा की स्वास्थय सुविधाओं में माजरा एम्स मील का पत्थर साबित होगा । उन्होंने बताया कि 1300 करोड़ केंद्र सरकार करेगी एम्स के निर्माण पर खर्च करेगी। राव ने कहा कि एम्स के बनने के बाद यहां के लोगों को खासकर रेवाड़ी , महेंद्रगढ़ , भिवानी, रोहतक, झज्जर, मेवात, पलवल व फरीदाबाद सहित राजस्थान के अलवर व झुंझुनू जिलों को भी इसका फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि एम्स में प्रत्यक्ष रूप से करीब 3000 व अप्रत्यक्ष रूप से करीब 10 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत हरियाणा को केंद्र सरकार की ओर से सौगात मिली है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि माजरा एम्स 750 बिस्तरों का अस्पताल होगा , जिसमें मेडिकल कॉलेज , नर्सिंग कॉलेज सहित आईसीयू स्पेशलिस्ट व सुपर स्पेशलिस्ट सहित करीब 1500 व्यक्तियों को प्रतिदिन ओपीडी में देखने की सुविधाएं होंगी। इसके अलावा प्राइवेट वार्ड , ट्रामा बेड व आयुष बेड की सुविधाएं भी कैंपस में मिलेंगे। कैंपस में नाइट शेल्टर, गेस्ट हाउस 1000 सीटों का ऑडिटोरियम , हॉस्टल व रेजिडेंसल सुविधाएं भी बनाई जाएंगी। इस एम्स में स्वास्थ्य सुविधाओं के बढ़ोतरी के साथ मेडिकल एजुकेशन , नर्सिंग और स्वास्थ्य संबंधित रिसर्च अनुसंधान को भी बढ़ावा मिलेगा।

error: Content is protected !!