तेरापंथ नवयुवक परिषद द्वारा मेघा ब्लड कैम्प हुआ आयोजन गुरुग्राम: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि रक्तदान जीवनदान के समान है व्यक्ति को अपने जीवन में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से हमारे शरीर में एक नई ऊर्जा पैदा होती है इसलिए युवाओं को चाहिए कि वे रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग ले। केंद्रीय मंत्री शनिवार को प्रधानमंत्री जी के 72वाँ जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर तेरापंथ नवयुवक परिषद व रोटरी ब्लड बैंक के सहयोग से एक मेघा ब्लड कैम्प के शुभारंभ अवसर पर सभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मधु आज़ाद मेयर भी उपस्थित थी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि युवावस्था में अनेकों बार रक्तदान कर चुके हैं उनके मन में भी पहली बार रक्तदान को लेकर हिचक थी । लेकिन जब पहली बार रक्तदान किया तो उसके फायदे सुनकर रक्तदान को महादान के रूप में अपना लिया। केंद्रीय मंत्री ने इस अवसर पर जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण भी किया। कैम्प में रविंद्र जैन ने पगडी व शाल उढाकर मुख्य अथिति का स्वागत किया। इस अवसर पर जैन समाज सेक्टर 14 के प्रधान रविंद्र जैन व रोटरी ब्लड बैंक के प्रधान मुकेश शर्मा ने काकी समाज सेवा ही मानव सेवा है इस सिद्धांत पर चल रहे हैं। इस मोके पर छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक रक्त दान के विषय पर पेश किया गया। रविंद्र जैन ने अपने ओजस्वी भाषण से सभी काँ दिल जीत लिया राव ने प्रधान मंत्री के जन्म दिवस पर आयोजित रक्त दान शिवर की तेरा पंथ युवक मंडल द्वारा आयोजित करने की प्रशंसा की साथ में रोटरी ब्लड बैंक के प्रधान मुकेश शर्मा व सेक्टर 14 जैन समाज के प्रधान रविंद्र जैन द्वारा अपने निजी कोश से 15 सिलाई मशीन भेंट करने पर सभी ने धन्यवाद किया। संस्था से आईबीएमआर के चेयरमैन पवन जैन का आयोजन के लिया आभार वक्यत किया। आयोजन के संचालक अशोक जैन सुराना का विशेष सहयोग किया। इस अवसर पर अनूप पार्षद, अस्वनि शर्मा पार्षद, पूर्व मेयर विमल यादव, नवीन गुप्ता, गौरव मंगला, मुकेश शर्मा, राज कुमार जैन, एसबीआई अभिनव बंसल, पवन जैन, रमन जैन, नरेश जैन, अशोक कुमार जैन, संजय जैन, अनिल जैन, रूप रबड़ अशोक जैन तथा रैडक्रास सोसायटी से श्यामा राजपूत, अतुल पराशर, कविता सरकार आदि समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए। Post navigation सेवा पखवाड़ा में सभी कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर करें सेवा: सुधीर सिंगला कांग्रेस ने राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रुप में मनाया मोदी का जन्मदिन