-पीएम के जन्मदिवस पर जैकबपुरा में रक्त शिविर का किया उद्घाटन
-भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष की ओर से लगाया गया शिविर

गुरुग्राम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शनिवार से भारतीय जनता पार्टी का सेवा पखवाड़ा शुरू हो गया। इस दौरान जिला में अनेक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में यहां जैकबपुरा में भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसका शुभारंभ विधायक सुधीर सिंगला ने किया।

शिविर में बोलते हुए विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। विभिन्न तरह से इस दौरान सेवा के कार्य किए जाने हैं। सभी कार्यकर्ता इन कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लें। सेवा पखवाड़ा के तहत आगे प्रधानमंत्री को अभिनंदन पत्र, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, जल संरक्षण, बुद्धिजीवी सम्मेलन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती, टीबी मुक्त भारत, दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं उपकरणों का वितरण, निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, कोविड टीकाकरण केंद्रों पर स्टॉल, विविधता में एकता का उत्सव, वोकल फॉर लोकल अभियान और गांधी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए जएंगे। कार्यक्रम में सूरज गोयल, बनवारी लाल सैनी, सुमित कपूर, अंकित सिंह, प्रिंस मंगला, गिरीश सिंगला, वंदना सिंगला, संदीप बंसल, तुलसी वर्मा, जगभूषण गुप्ता, दया राम, सुभाष प्रजापति, संजय शर्मा समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!