गुरुग्राम, 16 सितंबर। अमित कुमार को इंसाफ दिलाने के लिए पुलिस आयुक्त को नोटिस देने के लिए एक शांति विरोध प्रदर्शन किया जो की कबीर भवन चौक से पुलिस कमिश्नर ऑफिस तक किया गया |

इस ज्ञापन में परिवारजनों व सामाजिक संस्थाओं ने ऑप्टम कंपनी के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस आयुक्त को एक ज्ञापन दिया, ज्ञापन एसीपी श्री मनोज कुमार जी ने लिया व मौके पर ही जांच अधिकारी को बदलकर एसएचओ मनोज कुमार को नया जांच अधिकारी नियुक्त किया व आश्वासन दिया की जांच में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी वह दोषी को सजा जरूर मिलेगी सभी लोग सहायक पुलिस आयुक्त श्री मनोज कुमार से मिले। उन्होंने हमारा ज्ञापन संज्ञान में लिया और जांच अधिकारी को बदलने का वादा किया और अब एसएचओ मामले की आगे जांच करेंगे. उन्होंने यह भी वादा किया कि वह पिछले 15 दिनों की डीवीआर स्थिति लेंगे।

उन्होंने वादा किया कि जांच के बाद आरोपी अर्चना, विनीता खन्ना और जोसेफ को गिरफ्तार किया जाएगा. ये सभी वादे मौखिक आश्वासन थे।

error: Content is protected !!