दिल्ली मुड़का से करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी करने के आरोप में दो को किया गिरफ्तार

हांसी ,15 सितम्बर I मनमोहन शर्मा

जिला पुलिस कप्तान ने नितिका गहलोत ने स्थानीय अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में जीएसटी चोरी का भारी घोटाला का भंडाफोड़ किया ।

उन्होंने ने बताया अपराधों पर रोकथाम लगाते हुए साइबर थाना हांसी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शुभम वासी गली नंबर 2 शकूर बस्ती दिल्ली व दीपांशु उर्फ मोंटी वासी शिव मंदिर वाली गली मुंडका दिल्ली के रूप में हुई । जोकि भोले , भाले लोगों के आधार कार्ड , पैन कार्ड ,लेकर नकली फर्म बनाकर जीएसटी टेक्स की चोरी करते थे ।

जिन्होंने लगभग 35 फर्म बनाकर लगभग 75 करोड़ के बिल अलग-अलग फर्मो को पके बिल देते थे । जो कि जीएसटी की चोरी करते थे ।

और इनके कब्जे से दो लैपटॉप , दो फोन ,एक रुपए गिनने की मशीन , खाली चेक ,पेनड्राइव, डोंगल , हार्ड डिक्स , पैन कार्ड , आधार कार्ड ,एटीएम , बरामद हुए।

जोकि रिमांड के बाद दोबारा से 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी वह अन्य आरोपियों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जाएगी ।

You May Have Missed

error: Content is protected !!