पहली बैठक नगर परिषद् में गुटबाजी व राजनीति की भेट में चढ़ी ,एक पार्षदों के गुट ने शहर में विकास एजेंडा शामिल न होने की बात कहकर बहिष्कार किया हांसी ,2 सितम्बर । मनमोहन शर्मा नगर परिषद् चेयरमैन प्रवीण इलाहाबादी वह डिप्टी चेयरमैन अनिल बंसल सर्वसम्मति से चुने जाने के बाद आज पहली बैठक में आपस की गुटबाजी देरवने को मिली और बैठक राजनीति की भेट चढ़ गई । शहर में विकास के बारे में कोई चर्चा नही की एक दूसरे पर आरोप लगाए गए I बैठक में जमकर हंगामा हुआ व एक गुट इस बैठक का विरोध करते हुए बार खड़े रहेनगर परिषद की पहली हाऊस मीटिंग में जमकर हंगामा, विरोधी गुट ने किया मीटिंग का विरोध। नगर परिषद में आज पहली हाऊस मीटिंग थी जिसका समय 11 बजे था परंतु मीटिंग के समय तक केवल 8 पार्षद पहुँचे करीब एक घंटे तक बाकी पार्षदों का इंतज़ार किया गया जिसमे 8 पार्षद व नगर परिषद चेयरमैन मौजूद थे। 12 बजे के करीब 19 पार्षद इकठ्ठा होकर नगर परिषद में तो पहुँचे परंतु मीटिंग कार्यालय में नही गए। नगर परिषद के उप-प्रधान व 18 पार्षदों द्वारा पहली हाऊस मीटिंग का जमकर विरोध किया गया। बैठक में पार्षद हरिराम सैनी ,नितेश शर्मा ,गुरीन्द सिंह ,पूजा ,अनिता देवी ,पूनम ऐलावादी ,सुमन शर्मा व खूद चेयरमैन प्रवीण ऐलावादी मौजूद थे । विरोधी पार्षदों का कहना था मीटिंग में हमारे वार्डो के विकास कार्य नही लिए गए। विरोधी पार्षदों का कहना था हमे उम्मीद थी कि पहली हाऊस मीटिंग विकास कार्यो से संबंधित होगी इसमे सभी वार्डो के विकास कार्य शामिल किए जाएगे लेकिन ऐसा नही हुआ पहली मीटिंग में ज्यादातर वित से संबंधित प्रस्ताव है। इसमे किसी भी विकास कार्य को शामिल नही किया गया इस कारण आज 19 पार्षदों ने पहली मीटिंग का जमकर विरोध किया। माना जा रहा है कि इस गुट को विधायक समर्थक राजनीति क्षेत्र में चर्चा है । वही चेयरमैन गुट के पार्षद नितेश शर्मा का कहना था इस मीटिंग का विरोध केवल विधायक के इशारे पर किया जा रहा है। बता दे इस मीटिंग से पहले कल करीब 20 पार्षद विधायक से मिलने पहुँचे थे और कई देर तक उनके आवास पर मीटिंग चली थी उसके बाद से आसार ऐसे लगाए जा रहे थे आज की हाऊस मीटिंग में हंगामा हो सकता है और वैसा ही हुआ उप- प्रधान व 18 पार्षदों ने मीटिंग में हिस्सा नही लिया। वही विरोधी गुट का कहना था हम नगर परिषद चेयरमैन का विरोध नही कर रहे हम इस मीटिंग का विरोध कर रहे है क्योकि इस मीटिंग में हमारे वार्डो के विकास कार्यो के एजेंडे शामिल नही है। जब नगर परिषद के चेयरमैन प्रवीण एलावादी व उनके साथ पार्षद विरोधी गुट के पास पहुँचे तो उनका कहना था हम आपका विरोध नही कर रहे हम आज की मीटिंग में विकास कार्य का एजेंडा ना होने के कारण मीटिंग का विरोध कर रहे है वही मौके पर नितेश शर्मा विरोधी गुट से बोले आओ अपने विकास कार्य देओ आज की मीटिंग में लिए जाएगे तब विरोधी गुट से साफ तोर पर इंकार कर दिया उनका कहना था आज मीटिंग में नही आएगे इस के लिए आगे की तारीख रख दुबारा मीटिंग बुलाई जाए। वही चेयरमैन गुट का कहना था हमने इस मीटिंग को पास कर दिया है हमारे पास 9 सदस्य मौजूद है । इस संवावदाता ने नगर परिषद के चेयरमैन प्रवीण आबादी से इलाहाबाद से मोबाइल से बातचीत करते हुए काकी अभी मुझे 1 महीने का समय हुआ है काम करने के लिए 2/3 महीने मिलना चाहिए । इस बैठक का बहिष्कार किसी मे इशारों पर हुआ है I उनका कहना है कि मैं लोगों के दिल में है और आगे भी रहेगा । मैं कोई डरपोक नही हूँ और पब्लिक में भी जा सकता हूं इस बारे में नगर परिषद् के डिप्टी चेयरमैन अनिल बंसल बताया कि इस बैठक में विकास कार्य जेंडर नए होने के कारण बैठक का स्कार किया है उन्होंने यह भी काकी हम प्रधान के खिलाफ नहीं है लेकिन इस बैठक के अंदर पिछले डेढ़ वर्षो से रुके हुए विकास कार्य जैसे गलियों गलियों का निर्माण लाइट टेंडर व अन्य जनता की अन्य मागें रखी न होने के कारण आज बैठक का बहिष्कार किया गया Post navigation आदमपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की मदद ही नही उन्हें जिताया जाएगा : पूर्व केन्द्रीय मंत्री विनोद शर्मा दिल्ली मुड़का से करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी करने के आरोप में दो को किया गिरफ्तार