हांसी । मनमोहन शर्मा पूर्व केन्द्रीय मंत्री विनोद शर्मा सम्मान समारोह के बाद श्री ब्राह्यण धर्मशाला के सभागार में पत्रकार वार्ता में कहां कि आदमपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कुलदीप बिश्नोई को सहयोग देगें । उन्होने राज्यसभा चुनाव में आत्मा की आवाज पर कार्तिक शर्मा को वोट दिया है वे उनका अहसान चुनाव में सहायता करके वे जिताकर भेजे गए । मेरा फर्ज बनता है कि उनकी मदद करुगा ।यह उपचुनाव कई मायनों में महत्व पूर्ण होगा । कुलदीप बिश्नोई को इसलिए हराए कि उसने राज्यसभा चुनाव में कार्तियक शर्मा को वोट दिया मगर विपक्षी कांग्रेस नेताओं के इरादे पूरे नही होगा I जिन्होने हमारी मदद की है , हम सब मिलकर साथ देगें I पूर्व केन्द्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने अम्बाला में पिछलें कई सालों से पुरानी मांग एमआईटी को मन्जूर किए जाने का स्वागत् किया । इससे युवकों को रोजगार मिलेगा । उन्होने 2019 चुनाव के समय अम्बाला के लोगों से वायदा किया था अब सरकार उसे पूरा करने की घोषणा का स्वागत् किया है । शर्मा ने सरकार से मांग कि है कि इससे जल्द कार्य शुरू करें । इस मांग को लेकर लोगों ने बड़ा सर्धष किया और उसका फायदा लोगों को मिलेगा और इससे क्षेत्र का विकास ओर तेजी से होगा । आर्थिक आधार पर नौकरी के बारे में कहा गरीब लोगों को आर्थिक आधार पर नौकरी दी गए I जिस घर में कोई नौकरी न करता है ,सालाना आमदनी 2 लाख स्पए सरकार ने अब कुछ वुद्धि की है और जमीन की शर्ते लगाई हुई थी । उन्हे आर्थिक आधार पर नौकरी सरकार ने लगाई है I एक सवाल के जबाव में पूर्व केन्द्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने कहा कि कुछ युवकों की अभी तक ज्वाईन न होने पर कहां कि हम उनके साथ है कुछ पटवारी लगे है । जबकि बिजली विभाग के एसए व जीएसओ युवको ने अभी तक ज्वाईन न होने की बात कही । हम उनके साथ थें और साथ देगें । इस घोषणा का नारनौंद से आए बेरोजगार युवकों के चेहरे खिल गए । प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर कहां कि निकाय चुनाव में लोगों ने सरकार को वोट दिया था । उससे यह पता चला है कि लोग सरकार से सन्तुष्ठ है I जनता का जनमत सरकार के साथ है । जब पत्रकारों ने पुछा ने आपका कहना क्या है उन्होने कहां कि प्रजातन्त्र में जनता की राय महत्व पूर्ण है । किसानों द्वारा फसलों की मुआवजा धरना प्रर्दशन के जवाब में कहा कि मैं पावर में नही हुँ मगर भावना किसानों के साथ है और नुकशान का मुआवजा उन्हे जल्द मिलें I प्रदेश में होने पर पंचायती चुनाव संरपच ,पंच ,ब्लाक समिति ,जिला परिषद् चेयरमैन की अभी तक तारीख घोषित नही हुई न कोई बड़ी पार्टी ने सिम्बल पर चुनाव लड़ने का ऐलान नही किया है । समय आने पर विचार किया जाएगा । Post navigation राजनीति जीवन का हिस्सा है, हर समाज को इसमें सक्रिय रहना चाहिए : विनोद शर्मा हांसी नगर परिषद् : पहली बैठक में आपस की गुटबाजी देरवने को मिली, बैठक राजनीति की भेट चढ़ गई……