हिन्दी दिवस पर शशांक ने जीती भाषण प्रतियोगिता, रोशनी रही दूसरे नंबर पर

गुरुग्राम, 14 सितम्बर। राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 9 में हिन्दी विभाग द्वारा हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में ‘सोशल मीडिया के दौर में हिन्दी और विद्यार्थियों पर उसका प्रभाव’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में शशांक ने प्रथम, रोशनी सैनी ने द्वितीय तथा आशुतोष दुबे ने तृतीय पुरस्कार जीता। इस प्रतियोगिता में कोमल ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रणधीर सिंह ने बताया कि हिन्दी हमारी मातृभाषा है। हम सभी को इसका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने भाव और विचार व्यक्त करने के लिए मातृभाषा से श्रेष्ठ कोई भाषा नहीं हो सकती। उन्होंने हिन्दी में प्रतिदिन लेखन करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया

।इस अवसर पर हिन्दी विभाग की अध्यक्ष डॉ कृष्णा मल्हान ने कहा कि हिन्दी हमारे देश का गौरव है। विविधता में एकता वाले भारत देश में जहां अनेक भाषाए बोली जाती है, हिन्दी भाषा बहुत अधिक लोकप्रिय है। हिन्दी अत्यंत सरल एवं वैज्ञानिक भाषा है। उन्होंने सभी प्राध्यापकों एवं अन्य कर्मचारियों को हिन्दी में लेखन कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर प्राध्यापिका पूजा सिंह, मोनिका सहरावत सहित महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं प्राध्यापिकाओं ने विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

error: Content is protected !!