गुरुग्राम, 14 सितम्बर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 9 के एनएसएस एवं एनसीसी इकाईयों के स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाया। उक्त अभियान की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रणधीर सिंह ने की। प्रातः दस बजे आरम्भ हुए इस अभियान में स्वच्छता के विषय पर महात्मा गांधी को याद करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता ईश्वर के निकट ले जाने का एक महत्वपूर्ण साधन है। हम सभी युवाओं को एक सच्चे स्वच्छाग्रही बनकर अपने आस-पड़ौस एवं संस्थान को स्वच्छ रखने हेतु प्राण-पण से जुटना चाहिए।

महाविद्यालय के क्रीड़ा मैदान में आयोजित इस अभियान में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ ललिता गॉड एवं रोहित शर्मा ने भी विद्यार्थियों को सदैव की भांति स्वच्छता के पुनित कार्य में आहूत होने का आह्वान किया। इसके साथ ही एनसीसी एएनओ डॉ सतीश यादव ने भी रक्षा सेवाओं में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के एनएसएस एवं एनसीसी के लगभग 100 स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया जिनकी मेहनत का साक्षात्कार कर प्राचार्य ने सभी इकाईयों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!