पीजीआई के मनोचिकित्सक नहीं कर सके जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष अपनीरिपोर्ट पेशअगली सुनवाई 16 को गुडग़ांव, 13 सितम्बर (अशोक) : प्रिंस हत्याकांड में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में मंगलवार को सुनवाई निश्चित थी। जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पीजीआई के मनोचिकित्सकों द्वारा अपनी रिपोर्ट पेश करनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से रिपोर्ट पेश नहीं की जा सकी। जस्टिस बोर्ड ने अब इस मामले में सुनवाई के लिए आगामी 16 सितम्बर की तारीख निश्चित कर दी है और मनोचिकित्सकों को निर्देश दिए हैं कि वे इस तारीख पर अपनी रिपोर्ट बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करें। जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड मनोचिकित्सकों से उनकी यह राय जानना चाहता है कि क्या आरोपी भोलू की इस समय किसी प्रकार की जांच कराना उचित होगा। सर्वोच्च न्यायालय ने पीडि़त पक्ष की याचिका का गत 13 जुलाई को निपटारा करते हुए जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड को आदेश दिए थे कि बोर्ड अपने पूर्व के आदेश पर पुनर्विचार कर यह फैसला ले कि आरोपी भोलू का मामला बालिग आरोपी के रुप में चलाया जाए या फिर नाबालिग आरोपी के रुप में। जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए मनोचिकित्सक से राय मांगी थी कि वे अपनी राय दें कि क्या अब भोलू का कोई टेस्ट कराना प्रासंगिक रहेगा या नहीं। जिससे टेस्ट से यह पता लग सके कि जब इस घटना को अंजाम दिया गया था, उस समय भोलू को इतनी समझ थी कि वह जो कर रहा है, उसका क्या परिणाम हो सकता है। गौरतलब है कि वर्ष 2017 की 8 सितम्बर को जिले के एक निजी स्कूल के शौचालय में कक्षा दूसरी के छात्र की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने आनन-फानन में स्कूल बस परिचालक अशोक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जब परिजनों ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की प्रदेश सरकार से गुहार लगाई तो सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी थी। जब सीबीआई ने अपने तरीके से मामले की जांच की तो स्कूल में ही शिक्षा ग्रहण कर रहे 11वीं के छात्र भोलू को प्रिंस की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। जो अभी भी हिरासत में है। Post navigation मोटरसाईकिल चोरी करने वाला गिरफ्तार पीएम किसान सम्मान निधि योजना : लैंड रिकॉर्ड का डेटा अपडेट करने को वीडियो कान्फ्रेंसिंग से बैठक आयोजित