यह नया भारत है, इनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे, यह भारत जोड़ा यात्रा नहीं भारत तोड़ो यात्रा है : अनिल विज
हरियाणा में आरडीएक्स मिलने की गतिविधियां पाकिस्तान से हो रही है : अनिल विज

अम्बाला, 13 सितम्बर – हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को सवालों के घेरे में लेते हुए ट्वीट किया और इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री विज ने भारत को तोड़ना कांग्रेस के डीएनए में शामिल है। कांग्रेस ने सन् 1947 में उन्होंने देश का विभाजन करवाया और तब लगभग पौने दो करोड़ लोग विस्थापित हुए और लगभग एक लाख लोगों की शहादत हुई। सन् 1984 में सिख दंगे कराने का भी कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए मंत्री विज ने कहा कि इन दंगों में 3400 लोगों का बलिदान हुआ। उन्होंने कहा की अब जब भारत जोड़ो यात्रा जब शुरू हुई तो लगा था की ये अपनी गलती का प्राश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन तीन-चार दिन की यात्रा में ही इन्होंने अपनी मंशा जाहिर कर दी। मंत्री विज ने कहा कि कांग्रेस ने जलते हुए कपड़ों पर ट्वीट करके बता दिया की 145 दिन बस और। इसका मतलब कि 145 दिन के बाद तुम देश में आग लगा दोगे। उन्होंने कहा की लोग अब लोग समझ चुके हैं यह नया भारत है अब इनके मंसूबे या किसी भी देशद्रोही के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे। यह भारत जोड़ा यात्रा नहीं भारत तोड़ो यात्रा है।

हरियाणा में आरडीएक्स मिलने की गतिविधियां पाकिस्तान से हो रही है : मंत्री अनिल विज  
आरडीएक्स मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने हरियाणा पुलिस की सराहना करते हुए कहा की हमारी पुलिस लगातार पूरी तरह से चौकस है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले अम्बाला के सद्दोपुर में भारी मात्रा में आरडीएक्स मिला और फिर करनाल में हमारी पुलिस ने उनको ट्रैक किया। वहां पर गाड़ी पकड़ी जिसमें हथियार भी थे और भारी मात्रा में बारूद था। अब कैथल में भी आरडीएक्स पकड़ा गया। उन्होंने इसमें पाकिस्तान का हाथ होने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह सारी गतिविधियां पाकिस्तान से हो रही हैं। पूर्व में विधायकों को धमकी से जुड़ा मामला भी पाकिस्तान से लिंक पाया गया था।

समझदार लोग कांग्रेस पार्टी से बाहर होते जा रहे हैं : अनिल विज
गुलाम नबी आज़ाद के अपनी पार्टी बनाने पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा की जो समझदार लोग थे उनको समझ आती जा रही है कि कांग्रेस से देश का कोई भला नहीं हो सकता। इसलिए एक-एक करके कांग्रेस पार्टी से वह बाहर आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि जो व्यक्ति इतने वर्षों से राजनीति में रहा है वह राजनीति करेगा और उन्होंने अपनी पार्टी बनाई है और देखते है की वह आगे क्या करते हैं।

महबूबा मुफ्ती के बयान पर पलटवार करते हुए विज बोले ‘कुछ लोग है जिनकी दाल रोटी ऐसे बयानों से चलती है’
महबूबा मुफ़्ती ब्यान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा की अब कोई भी लड़ाई कोई फायदा होने वाला नहीं है। कश्मीर के लोगों को अब समझ आ चुकी है धारा 370 से जो सरकार की योजनाए हम तक नहीं पहुंचती थी। उन्होंने कहा की आज सरकार को जो भी स्कीमें बाकि राज्यों में लागू होती है, वो वहां पर भी लागू होती है। कुछ लोग है जो जिनकी दाल रोटी इन्हीं से चलती है और वो ऐसे ब्यान देते है। गौरतलब है कि महबूबा मुफ़्ती ने ब्यान दिया था की हम धारा 370 हटाने की लड़ाई लड़ते रहेंगे।  

वहीं, गृह मंत्री ने असदुद्दीन ओवैसी को आड़े हाथों लेते हुए कहा की यह श्रीमान हर रोज किसी न किसी तरीके से देश को तोड़ने की बात करते है। उन्होंने कहा की यह समय-समय पर ब्यान देते रहते है इनका को अस्तित्व तो है नहीं।

जांच एजेंसियां निष्पक्ष कार्रवाई कर रही हैं : अनिल विज
ईडी के दुरुपयोग के सवाल पर गृह मंत्री विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जांच एजेंसियां अपनी निष्पक्ष करवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने कुछ गलत नहीं किया तो उनको डरने की जरुरत नहीं है और वो लोग कोर्ट में भी जा सकते हैं।

वहीं, नितिश सरकार के मंत्री द्वारा दिए गए ब्यान की नितिश चोरों के सरदार है पर गृह मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नितिश की सरकार में कोई सच बोलने वाला व्यक्ति भी है और वो अपनी असलियत बता रहा हैं और अपनी सरकार की असलियत बता रहा है।

error: Content is protected !!