*तीसरी बार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार हरियाणा में बनी- अनिल विज*

*श्री विज ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से की मुलाकात, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को हरियाणा में भाजपा सरकार बनने पर दी मुबारकबाद* 

*प्रधानमंत्री के साथ प्रदेश की स्थिति, हरियाणा को कैसे आगे बढाना और किन-किन क्षेत्रों में फोकस करना है, के संबंध में हुई चर्चा- विज*

*शार्ट सर्किंट से होने वाले नुकसान के संबंध में बनाई जाएगी नीति- विज* 

*लाईन लोसिज को 10 प्रतिशत से भी कम करना है- विज*

*रेलवे की तर्ज पर बस स्टेण्डों पर अच्छे खाद्य पदार्थाें को उपलब्ध करवाने के लिए बनेगी कारपोरेशन – विज*

*‘‘विपक्ष अभी तक सदमें से बाहर नहीं आ पा रहा है’’- विज* 

नई दिल्ली/चण्डीगढ/अंबाला, 7 नवंबर- हरियाणा के ऊर्जा परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी शक्ति के पावरहाउस हैं और उनसे मिलना अच्छा लगता है तथा उनका मार्गदर्शन मिलता है। आज उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की है तथा तीसरी बार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार हरियाणा में बनाई गई है, जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को मुबारकबाद दी है। 

श्री विज आज यहां प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से मिलने के उपरांत मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि आज उनकी प्रधानमंत्री के साथ प्रदेश की स्थिति, हरियाणा को कैसे आगे बढाना और किन-किन क्षेत्रों में फोकस करना है, के संबंध में चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि इस मुलाकात के दौरान भिन्न-भिन्न योजनाओं की चर्चा हुई है और सभी क्षेत्रों में हमें आगे बढना है और हर क्षेत्र तथा हर वर्ग के लिए काम करना है ताकि सभी विभाग अच्छे प्रकार से काम करें। 

*शार्ट सर्किंट से होने वाले नुकसान के संबंध में बनाई जाएगी नीति- विज* 

बिजली विभाग के साथ हुई बैठक में लिए गए निर्णयों के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कल मेरी बिजली विभाग की सभी ईकाईयों के साथ समीक्षा बैठक थी जिसमें कई निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ‘‘कई बार बिजली के शार्ट सर्किट या अन्य कारणों से किसी भी प्रकार की संपति का नुकसान होता है तो उस संबंध में अभी मुआवजा इत्यादि देने के लिए कोई भी प्रावधान/नीति वर्तमान में नहीं हैं और इस बारे में उन्होंने अधिकारियों को नीति तैयार करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि यदि किसी का बिजली विभाग की वजह से नुकसान होता है तो हमें उसकी भरपाई करनी चाहिए’’। 

*लाईन लोसिज को 10 प्रतिशत से भी कम करना है- विज* 

बिजली विभाग की बैठक में लिए गए निर्णयों के संबंध में उन्होंने बताया कि ‘‘हमने फैसला लिया है कि जब ट्रांसफार्मर ब्रेकडाउन हो जाते है तो लोगों को काफी परेशानी उठानी पडती है इसके लिए हमने शहरी क्षेत्र में एक घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्र में दो घंटे के भीतर ट्रांसफार्मर को ठीक करने का निर्णय लिया है’’। इसी प्रकार, लाईन लोसिस के संबंध मंे उन्होंने बताया कि ‘‘उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम तथा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के लाईन लोसिज 10 प्रतिशत है परंतु हमने इन लाईन लोसिज को ओर कम करना है’’।

*उपभोक्ता से बिजली का सामान मांगने पर होगी सख्त कार्यवाही- विज*

उन्होंने कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना केे तहत 31 मार्च, 2025 तक एक लाख कनैक्शन देने का फैसला लिया गया है। इसी प्रकार, किसानों को दस हार्सपावर से कम की मोटर देने के संबंध में त्वरित गति से सोलर पम्प देने का निर्णय भी लिया है। ऐसे ही, लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए नियमित तौर पर सुना जाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए’’। श्री विज ने कहा कि ‘‘आमतौर पर देखा जाता है कि उपभोक्ता से ही बिजली ठीक करने के लिए सामान मांगा जाता है तो हमने निर्देश दिए है कि प्रत्येक सर्कल में पर्याप्त मात्रा में सामान रखा जाए ताकि उपभोक्ता से सामान न मांगना पडें। उन्होंने साफ करते हुए कहा कि मीटर तक का सामान विभाग द्वारा लगाया जाएगा और मीटर से आगे का सामान उपभोक्ता का होगा। उन्होंने कहा कि यदि इस बारे में किसी भी उपभोक्ता की शिकायत आएगी तो सख्त कार्यवाही की जाएगी’’। 

*रेलवे की तर्ज पर बस स्टेण्डों पर अच्छे खाद्य पदार्थाें को उपलब्ध करवाने के लिए बनेगी कारपोरेशन – विज*

हरियाणा रोडवेज की बसों के प्राईवेट ढाबों पर न रोके जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने प्र्रश्न खडा करते हुए कहा कि ‘‘रेल कहीं पर प्राईवेट ढाबे पर रूकती है कि यहां पर रोक लिया जाए लेकिन रेल रेलवे स्टेशन पर ही रूकती है। उसी प्रकार से बसें भी बस स्टेण्ड पर ही रोकें और बस स्टेण्ड पर भी सभी सुविधाओं को दुरस्त किया जाए। बस स्टेण्ड साफ किए जाए, शौचालय साफ होना चाहिए, पीने का पानी उपलब्ध होना चाहिए तथा खाने व पीने के पदार्थों की जांच के लिए फूड एवं ड्रग डिपार्टमेंट को लिख दिया गया है कि हमारे सभी बस स्टेण्डों पर खाद्य पदार्थों की रेंडम सैंपल लेकर जांच की जाए ताकि यात्रियों को खाने-पीने का असली सामान मिलें। उन्होंने कहा कि मैंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि रेलवे की तर्ज पर कारपोरेशन बनाए ताकि सभी बस स्टेण्डों पर रेलवे के समान यात्रियों को अच्छा खाने-पीने के पदार्थ उपलब्ध हो सकें। 

*‘‘विपक्ष अभी तक सदमें से बाहर नहीं आ पा रहा है’’- विज*

आने वाली 13 नवंबर से विधानसभा सत्र लगाए जाने पर विपक्ष की भूमिका के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘‘विपक्ष अभी तक सदमें से बाहर नहीं आ पा रहा है क्योंकि उन्होंने अपने आप को (विपक्ष) सरकार समझ लिया था। अपने विभाग भी बांट लिए थे और अधिकारियों की सूचियां भी बना ली थी। इसलिए उनको गहरा सदमा लगा है और हम प्रार्थना करते हैं कि वे जल्द ही सदमें से बाहर आ जाएं’’। 

*‘‘अब इनको (कांग्रेस) अपने रेगूलर काम में लग जाना चाहिए’’- विज*  

कांग्रेस द्वारा हार का मंथन करने के लिए बनाई गई कमेटी के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘कांग्रेस ने कमेटी बनाई है और हार का कारण ढूंढना चाहते हैं वो मैं बता देता हूं। अगर मेरे ब्यानों पर गौर किया जाए तो जब राहुल गांधी जी प्रदेश में आए थे तब मैंने ब्यान में उनका स्वागत किया था कि राहुल गांधी जी जिस प्रदेश में जाते हैं वहां से कांग्रेस हार जाती है और हम जीत जाते है इसलिए उनका आना हमारे लिए शुभ हैं। तो उनको कैसे रोकना है इसके लिए ये (कांग्रेस) विचार करें। उन्होंने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि अब इनको (कांग्रेस) अपने रेगूलर काम में लग जाना चाहिए’’। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!