बाजारों में अलग-अलग प्वाइंट पर आकर्षक स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए मंत्री विज ने
ब्राह्मण माजरा डेयरी कांप्लेक्स एवं अन्य प्रोजेक्ट्स को लेकर विस्तृत चर्चा की 

अम्बाला, 12 सितम्बर – हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने सोमवार अपने आवास पर नगर परिषद अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि विभिन्न निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि जनता को इनका लाभ मिल सके।

गृह मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद अधिकारियों को सदर बाजार, जगाधरी रोड एवं अन्य स्थानों पर अलग-अलग प्वाइंट चिन्हित कर वहां तिरंगा रंग की थीम पर आकर्षक स्ट्रीट लाइट लगाने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने नप अधिकारियों को जल्द यह कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाजारों में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों को भी  जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। सदर क्षेत्र में इस समय स्ट्रॉम वॉटर ड्रेनेज प्रोजेक्ट, निकलसन रोड सौंदर्यकरण के कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने दोनों प्रोजेक्ट से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट भी नप अधिकारियों से ली। मंत्री अनिल विज ने निकलसन रोड सौंदर्यकरण प्रोजेक्ट पर भी अधिकारियों से चर्चा की।

सदर क्षेत्र में पुरानी अनाज मंडी और राय मार्केट के पिछली तरफ सार्वजनिक शौचालय के कार्य को लेकर मंत्री ने चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को महेशनगर में भी जगाधरी रोड के साथ सार्वजनिक शौचालक निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने के निर्देश भी दिए। बैठक में नगर परिषद के प्रशासक दिनेश, ईओ रविंद्र कुहार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ब्राह्मण माजरा में डेयरी काम्पलेक्स में आधुनिक सुविधा होगी : विज
गृह मंत्री अनिल विज ने ब्राह्मण माजरा में बनने प्रस्तावित डेयरी काम्पलेक्स पर नप अधिकारियों से चर्चा की और जल्द ड्राइंग तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण माजरा में प्रस्तावित डेयरी काम्पलेक्स आधुनिक होगा जिसमें गवालों को आधुनिक सुविधा मिलेंगी। काम्पलेक्स में चारा मंडी, पशु अस्पताल के साथ-साथ आराम करने के लिए रेस्ट हाउस का भी प्रावधान होगा। इसके अलावा यहां गोबर गैस प्लांट लगाने का भी प्रावधान होगा। गौरतलब है कि गांव में काम्पलेक्स निर्माण के लिए लगभग 21 एकड़ जमीन का चयन पूर्व में किया जा चुका है। यहां हजारों पशुओं को रखने की क्षमता होगी।

इन अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की मंत्री विज ने
नप अधिकारियों से मंत्री विज ने सुभाष पार्क के रखरखाव मुद्दे पर चर्चा की और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसी तरह महेशनगर क्षेत्र में जगाधरी रोड के दोनों तरफ इंटरलाकिंग टाइल का निर्माण एवं सार्वजनिक शौचालय निर्माण। गांधी ग्राउंड में साइकिल ट्रैक में मामूली मरम्मत कार्य पूरा करने। जगाधरी रोड पर क्रिश्चियन कब्रिस्तान अम्बाला की चार दिवारी, फ्रंट गेट, शेड एवं स्ट्रीट लाइट के कार्य के अलावा जीटी रोड पर बस स्टैंड के निकट हाईमास्ट लाइट एवं अन्य कार्यों पर चर्चा की।  

कनाडा में विज की कार्यशैली की प्रशंसा, कनाडा में आने का न्यौता
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की कार्यशैली की प्रशंसा देश ही नहीं विदेशों में भी हो रही है। इसी को लेकर गृह मंत्री अनिल विज को कनाडा के ट्रांस्पोर्ट स्टेट मंत्री हरदीप ग्रेवाल द्वारा कनाडा में आने का न्यौता भी भेजा गया है। सोमवार को गृह मंत्री अनिल विज के आवास पर संत बाबा जसदीप सिंह (जगाधरी वालों) ने यह न्यौता मंत्री विज को दिया। उन्होंने बताया कि वह गत दिनों कनाडा में ही थे और वहां पर मंत्री अनिल विज की कार्यप्रणाली की जोरदार चर्चा होती है। इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जसबीर सिंह जस्सी, भाजपा नेता सुदर्शन सिंह सहगल एवं अन्य मौजूद रहे।

कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल पंजोखरा निवासी, मंत्री विज ने स्वागत किया
गृह मंत्री अनिल विज की कार्यशैली से प्रभावित होकर कांग्रेस नेता बलजिंद्र सिंह व सुरजीत सिंह ने कांग्रेस को अलविदा कहते हुए भाजपा का दामन थामा। गृह मंत्री अनिल विज ने दोनों का पार्टी मंत स्वागत किया और दोनों को पार्टी के पटके पहनाएं। गृह मंत्री विज विगत देर शाम पंजोखरा साहिब गांव में भाजपा नेता करनैल सिंह के निवास पर पहुंचे थे जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं गांववासियों ने उनका स्वागत किया।

वहीं, पार्टी में शामिल हुए बलजिंद्र सिंह व सुरजीत सिंह का मंत्री विज ने स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है जहां उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाता है। इस अवसर पर मंडल प्रधान किरणपाल चौहान सहित, डा. जगीर सिंह, मनजीत सिंह, बलदेव सिंह, शेर सिंह, करनैल सिंह, जयप्रकाश, सुरेंद्र सिंह, रौनकी राम, जरनैल सिंह, राम मूर्ति, रमन धीमान, काका फौजी, काला पंडित, रवि सहित अन्य मौजूद रहे।