गुरुग्राम – गुरुग्राम के कोच नरेश कुमार ने बताया की किर्गिस्तान और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ फाइट करते हुए नरेश कुमार ने देश के लिए एक गोल्ड मेडल जीता , और एक सिल्वर मेडल जीता , कोच नरेश कुमार की स्टूडेंट कृष्णा ने देश के लिए 2 गोल्ड मेडल जीते साथ ही 58 किलोग्राम बॉडी वेट में खेलते हुए सबसे अधिक 437.5 किलोग्राम वजन को उठा कर वर्ल्ड स्ट्रॉन्ग महिला का खिताब भी अपने नाम किया जिसमे एक बारी में सबसे अधिक 185 किलोग्राम वजन उठा कर देश के लिए गोल्ड पर कब्जा किया था फिर इनक्लाइन बेंच प्रेस में 67.5 की सबसे हेवी लिफ्ट लगा कर दुबारा वर्ल्ड स्ट्रॉन्ग महिला का खिताब अपने नाम किया और देश के लिए गोल्ड पे कब्जा किया और 4 नए विश्व रिकार्ड बनाए l

क्रिगिस्तान में भारत के साथ हरियाणा और गुरुग्राम का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है l नरेश कुमार ने बताया की मेरी पंजाबी बिरादरी महा संगठन के प्रधान बोध राज सीकरी जी का बहुत धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने मुझे वर्ल्ड चैंपियनशिप खेलने के लिए गुड़गांव से भेजा l प्रधान बोध राज सीकरी जी ने अगर मेरी मदद न की होती तो मैं देश के लिए गोल्ड मेडल जीत के कभी नही आ सकता था l वर्ल्ड चैंपियनशिप खेलने का मेरा सपना पूरा किया मेरी बिरादरी ने आज मैं जो भी हूँ वह बोध राज सीकरी जी की वजह से हूँ। दोनो गुरु और चेले ने ही अपने गुरु का नाम पूरे विशव मे रोशन कर दिया हे l आज इनके माता पिता घर परिवार को इनपर बहुत ही गर्व हो रहा होगा सभी परिवार दोस्तो, गुरु , माता पिता , पड़ोसी मेरी बिरादरी के साथ प्रधान बोध राज सीकरी जी और सभी के प्यार और आशिर्वाद से ही इन दोनो ने ये कारनामा किया l नरेश कुमार और कृष्णा पे पूरे भारत को गर्व हे ये दोनो ऐसे ही खेलते रहे और भारत का नाम रोशन करते रहे l

error: Content is protected !!