बंटी शर्मा

रोहतक: 102 वर्षीय दादा दुलीचंद के मामले के बाद बहुत से ऐसे मामले सामने आ रहे है जिनको सरकार द्वारा मृत घोषित करके उनकी पेंशन काट दी गई है। रविवार को नवीन जयहिंद रोहतक के गांव धामड़ पहुंचे जहां एक 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला चमेली को सरकार ने मृत घोषित करके उनकी पेंशन काट दी।
नवीन जयहिंद ने बताया कि हमारे हरियाणा में इतनी बड़ी उम्र के बुजुर्ग काफी कम बचे हुए हैं। इनको तो हमारे हरियाणा में ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहिए। नवीन जयहिंद ने साथ में बुजुर्ग महिला चमेली के आधार कार्ड, पेन कार्ड, फैमिली आईडी और उनकी बैंक स्टेटमेंट को दिखाकर सरकार और मुख्यमंत्री खट्टर से पूछा कि सरकार के पास इन बुजुर्गो के लिए पैसे नहीं हैं क्या, अगर पैसे नहीं हैं तो सरकार कटोरा उठाकर पूरे हरियाणा में पैसे मांग लो वो भी मिल जाएंगे, साथ में नवीन जयहिंद ने बताया कि चमेली जी की आखरी पेंशन अप्रैल में आई है उसके बाद इनकी पैंशन काट दी गई, पूरे हरियाणा में ऐसे लाखो मामले हैं जिनको सरकार निपटा नही रही है।
जयहिंद ने बताया कि बुजुर्ग महिला चमेली के परिवार में कोई भी नही रहता है वे सिर्फ अकेली महिला रहती है 12 साल पहले उनके पति की मृत्यु हो गई थी जिसके बाद वो अकेली रहती हैं ये महिला 10 से 12 बार पेंशन बनवाना के लिए ऑफिस के चक्कर काट चुकी है
जयहिंद ने बताया कि जब हरियाणा के लाखो बुजुर्ग लोगो ने इस सीएम विंडो पर भी एप्लिकेशन लगा दी फिर भी कोई समाधान नहीं हो रहा है क्या का राम बाण हैं यो क्यों लोगो को फद्दू बना रखा है सीएम विंडो के नाम पर जब समाधान ही नहीं है
नवीन जयहिंद साथ ही बताया कि बुढ़ापा पेंशन और फैमिली आईडी के नाम पर भी पूरे हरियाणा में ये घोटाला हो रहा है कभी तो किसे का नाम गलत करते हैं कभी किसी को फैमिली आईडी में मार देते है
जयहिंद ने बताया कि धामड़ गांव से ही सकिला पुत्री आजाद जो कि एक विकलांग लड़की है जो दो साल से पेंशन बनवाने के कभी डीसी कार्यालय कभी एसडीएम कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, जिनका कोई समाधान नहीं हो रहा है। इनके साथ ही धामड गांव के ही 64 वर्षीय आजाद भी दो साल से लगातार डीसी कार्यालय ओर एसडीएम कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं