साईबर अपराधों की पहचान के बारे में भी जानकारी दी गई
विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने जानकारी देकर किया जागरूक

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 
साईबर ठगों द्वारा हर दिन नए तरीकों से जैसे- बिजली बिल कम कराने, क्रेडिट/डेबिट कार्ड/बैंक खाता अपडेट/बन्द कराने, ऑनलाइन सामान बेचने/खरीदने, आधार कार्ड/अन्य दस्तावेज अपडेट करने के नाम पर, लोन दिलाने, रुपये भेजने, फोटो/वीडियो मॉर्फ करने भेजने इत्यादि को माध्यम बनाकर लोगों के पास  एसएमएस, ईमेल लिंक भेजकर/फोन कॉल करके लोगों के साथ ठगी करने और लोगों को मानसिक, सामाजिक व आर्थिक हानि पहुँचाते है, ऐसे मामलों को लेकर पुलिस के द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया।

प्रियांशु दीवान, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध, गुरुग्राम द्वारा अपनी पुलिस टीमों साईबर थाना पूर्व, पश्चिम, दक्षिण व मानेसर की विभिन्न टीमें गठित करके सुशान्त यूनिवर्सिटी, पॉलिसी बाजार, डेलीवरी, लायंस स्कूल सैक्टर-10, स्विस कॉटेज स्कूल सैक्टर-23, लुमिनियर सोसाइटी सैक्टर-59, सरकारी स्कूल बहरमपुरा, वीवीडीएन कम्पनी सैक्टर-8,  एसजीएम कंपनी सैक्टर-4, गुरुग्राम व विभिन्न सामाजिक स्थानों पर जाकर साईबर अपराधों की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा प्रत्येक महीने के पहले बुधवार को यह जागरूकता अभियान चलाया जाता है । इस दौरान साईबर ठगों द्वारा अपनाए जाने वाले तरीको के बारे में जानकारी देते हुए उन अपराधों से बचाव बचाव करने के लिए जागरूक किया जाता है।  कोई भी अपराध घटित होने पर तुरंत किसी भी प्रकार से पुलिस को सूचना अवश्य देने के बारे में भी बताया जाता है।

error: Content is protected !!