-दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में जुटेंगे देश भर के विद्वान सुरेश पंचोली महेंद्रगढ़ हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ आगामी 9 व 10 सितंबर को भारत @75: सोशल, इकनोमिक, पोलिटिकल एंड क्लचरल डाइमेंशन विषय पर केंद्रित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन करने जा रहा है। आयोजन के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार करेंगे जबकि मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) के राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री श्री प्रफुल्ल अकांत उपस्थित रहेंगे। भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद् व शोध हरियाणा की साझेदारी से आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ताओं के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के कैम्पस ऑफ ओपन लर्निंग की निदेशक प्रो. पायल मग्गो, आईआईएम अहमदाबाद के पूर्व अधिष्ठाता प्रो. आई.एम. पांडे, इग्नू के प्रो. कपिल कुमार, आईसीएसएसआर के डॉ. अभिषेक टंडन व सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती ममता यादव उपस्थित रहेंगी। Post navigation नेशनल हाईवे 152 D पर जल्द दौड़ेंगी हरियाणा रोडवेज की बसें, महज 4 घंटे में पूरा होगा चंडीगढ़ से नारनौल का सफर गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, बाप-बेटे और भतीजे सहित 8 लोगों की मौत