सुरेश पंचोली महेंद्रगढ़ महेंद्रगढ़/नारनौल – दिल्ली सरकार के फैसले के अनुसार एक अक्टूबर से दिल्ली में हरियाणा रोडवेज की बीएस-4 मॉडल इंजन बसों की एंट्री नहीं हो सकेगी। इस फैसले से हरियाणा की जनता को भी परेशानी उठानी पड़ सकती है। क्योंकि हरियाणा रोडवेज में काफी बसें बीएस-4 मॉडल या इससे पहले की हैं। नारनौल डिपो में भी एक भी बस बीएस-6 मॉडल की नहीं है। ऐसे में एक अक्टूबर के बाद ऐसी कोई भी बस दिल्ली नहीं जा सकेगी, जिससे यात्रियों की परेशानी बढऩा स्वाभाविक है। वहीं समय रहते हरियाणा रोडवेज को भी इस निर्णय को लेकर ठोस निर्णय लेना होगा। बता दें कि नारनौल से दिल्ली और गुुरुग्राम की तरफ करीब आठ से दस बसें रोजाना जाती हैं। इसके अलावा आगरा, मथुरा, चंडीगढ़ जाने वाली बसों को भी दिल्ली से होते हुए ही निकलना पड़ता है। दिल्ली सरकार ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि बीएस-4 मॉडल इंजन की बसों को एक अक्टूबर के बाद दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। बीएस-6 मॉडल की अपेक्षा बीएस-4 मॉडल की बसें प्रदूषण ज्यादा फैलाती हैं, इसलिए आदेशों का पालन करने के निर्देश जारी हुए हैं। अगर इन आदेशों पर अमल होता है तो हरियाणा की जनता को दिल्ली की सीधी बस सेवा का लाभ नहीं मिल पाएगा। नारनौल को 10 नई बसें मिलनी थी लेकिन एक भी नहीं मिल पाई महाप्रबंधक नवीन कुमार बताया कि जुलाई माह में परिवहन विभाग के निदेशालय ने पत्र जारी करते हुए सभी डिपो को बजट जारी किया था। इसमें नारनौल डिपो को कुल 30 बसें बी एस6 की मिलनी है जिनमें 10 बसों का पैसा एक करोड़ 82 लाख रुपए गुरुग्राम में जहां पर बसों की चेसीज तैयार की जाती है वहां जमा करवा दिए थे। इस महीने में 6 बसें मिल जाएंगी। जो बीएस-6 मॉडल की होंगी लेकिन अभी तक डिपो को एक भी बस नहीं मिल पाई है। ऐसे में इस माह में सभी बसों की आने की संभावना दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही। नारनौल डिपो के महाप्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि इस माह नई बसें आने की पूरी उम्मीद है, जो बीएस-6 मॉडल की होंगी। इन बसों को दिल्ली रूट पर चलाया जाएगा। अगर बसें आने में देरी होती है तो कोई दूसरा विकल्प तलाश जाएगा। यात्रियों को परेशानी नहीं आने दी जाएगी। फिलहाल नारनौल डिपो में सभी बसें बीएस-4 मॉडल की ही चल रही हैं। Post navigation रजिस्ट्री घोटाला : 800 से अधिक अधिकारियों को माफी का मुद्दा गरमाया, विपक्ष ने खोला मोर्चा, कहा- हाईकोर्ट जाएंगे नेशनल हाईवे 152 D पर जल्द दौड़ेंगी हरियाणा रोडवेज की बसें, महज 4 घंटे में पूरा होगा चंडीगढ़ से नारनौल का सफर