चण्डीगढ, 2 सितम्बर- राज्य निर्वाचन आयोग, हरियाणा ने उपायुक्त सह-जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत), गुरुग्राम को जिला परिषद, गुरुग्राम एवं पंचायत समितियों, पटौदी एवं  फर्रुखनगर की विद्यमान मतदाता सूची को अद्यतन करने के निर्देश दिये हैंं।  इन पंचायती राज संस्थाओं की मतदाता सूची 08 सितंबर को अंतिम रूप से प्रकाशित की जायेगी इसके बाद संशोधित मतदाता सूची को एक साथ अद्यतन कर 09 सितंबर को प्रकाशित किया जाएगा। अद्यतन मतदाता सूची उसी दिन जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

 इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य निर्वाचन आयोग  के प्रवक्ता ने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने नगर परिषद, पटौदी मंडी का गठन नगर समिति, पटौदी ,हैली मंडी और दस ग्राम पंचायतों जिनमें ब्लॉक पटौदी की नरहेड़ा, देवलावास, हेराहेरी, खानपुर, चव्हाण, रामपुरा, मिल्कपुर, मिर्जापुर तथा ब्लॉक  फर्रुखनगर  की ग्राम पंचायत मुबारिकपुर और जनोला शामिल है, को करके किया है।  पंचायत समिति, पटौदी एवं  फर्रुखनगर  की सीटों का पुनर्निर्धारण तदनुसार किया गया है।  इसी के आधार पर उपायुक्त, गुरुग्राम को जिला परिषद, गुरुग्राम एवं पंचायत समिति, पटौदी एवं  फर्रुखनगर  के वार्डों के परिसीमन को संशोधित करने का आदेश जारी किया गया है, जिसके अनुसार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 9 सितंबर को किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, हरियाणा ने राज्य की सभी पंचायती राज संस्थाओं अर्थात ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों की मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम 13 मई को जारी किया था तदानुसार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 जुलाई को किया गया था।

error: Content is protected !!