पोक्सो एवं जे.जे. एक्ट पर कार्यशाला का आयोजन

रखने वाली विभिन्न सावधानियों का प्रशिक्षण दिया गया
पुलिस थानों में बच्चों को पुलिस भ्रमण कराया जाएगा

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 
गुरूवार और शुक्रवार को समाजिक संस्था चाइल्डहुड एलहान्समेन्ट ट्रनिंग एंड एक्शन (चेतना) के सौजन्य से थानों में नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी एवं स्पेशल जुवेनाईल पुलिस आफिसर का दो दिवसीय कार्यशाला/सेमिनार का आयोजन किया गया।

इस सेमिनार में वक्ताओं ने पोक्सो एक्ट, जे.जे. एक्ट एवं बच्चों का मेडिकल कराने के दौरान रखने वाली सावधानियों बारे प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान लगभग 100 पुलिस कर्मियों ने भाग लिया। श्रीमती उपासना भा.पु.से. ने कहा कि अपराध के स्तर को रोकने के लिए हमें आसपास की कम्युनिटी और स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर सभी लोगों को जागरूक करना होगा एवं चेतना संस्था के सहयोग से सभी पुलिस थानों में बच्चों को पुलिस भ्रमण कराया जाएगा।

इस अवसर पर श्रीमती उपासना भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त दक्षिण श्रीमती सुरिन्दर कौर एसीपी, चेतना संस्था के संजय गुप्ता, वरुण पाठक, डॉक्टर नीरज यादव डीएमएस, डॉक्टर मानव आरएमओ, डॉक्टर बलविंदर सर्जन, डॉक्टर अमनदीप  प्रसूतिशास्री सिविल अस्पताल, गुरूग्राम,  प्रीति भसीन आनंद  वकील सुप्रीम कोर्ट,  दीपक कुमार एवं श्रीमती रुकमणी चाइल्डलाइन गुरुग्राम, राजेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

Previous post

स्थानीय अधिकारी शहर में गुड गवरनेंस के लिए मिलकर काम करें : श्री सुधीर राजपाल

Next post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देश व प्रदेश में बदल दी है राजनीति संस्कृति – जेपी नड्डा

You May Have Missed

error: Content is protected !!