धर्म के नाम पर लड़ाने वाली सरकार को जवाब देगी जनता : पंकज डावर

भाईचारे को मजबूत बनाने के लिए की जा रही है हल्ला बोल रैली
एक दर्जन से अधिक कॉलोनियों में पंकज डावर ने किया जनसंपर्क

गुड़गांव 2 सितंबर – धर्म के नाम पर आपस में लड़ाने वाली और आपसी भाईचारा को खराब करने वाली सरकार को अब जनता खुद जवाब देने वाली हैं यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर का.

पंकज डावर शुक्रवार को पुराने शहर के 1 दर्जन से अधिक कॉलोनियों में दिल्ली मे आगामी 4 सितंबर को होने जा रही हल्ला बोल रैली का निमंत्रण देने पहुंचे थे, इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से गुरुग्राम कार एक्सेसरीज के प्रधान टेक चंद कालरा, पारस कालरा, कमल वलेचा, रविन्दर कुमार राय, अमित गुप्ता, जितेन्द्र शर्मा, प्रिंस भारद्वाज, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप कटारिया और युवा नेता भारत मदान, धर्मेंद्र मिश्रा समेत अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे.

अपने संबोधन में पंकज डावर ने कहा कि आज देश की जनता महंगाई, भ्रष्टाचार और अपराध जैसे बढ़ती घटनाओं से त्राहि-त्राहि कर रही है, भाजपा ने आम जनता को अच्छे दिन का वादा करके लोगों को गुमराह किया और सत्ता हासिल की, सत्ता मिलने के बाद ही सरकार ने सत्ता का इस तरह दुरुपयोग किया कि अब आम जनता ही भाजपा की नीतियों से परेशान है,
पंकज डावर ने कहा कि भाजपा की नीतियों के विरोध में और देश के आम जनता की आवाज उठाने के लिए कांग्रेस के प्रिय नेता राहुल गांधी द्वारा आगामी 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में हल्ला बोल रैली की जा रही है जिस रैली को लेकर देश को युवाओं में एक अलग ही तरह का जुनून देखने को मिल रहा है.

पंकज डावर ने कहा कि हरियाणा से ओबीसी के अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव,राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और हरियाणा के होने वाले मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में लाखों की संख्या में लोग 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में पहुंचेंगे, पंकज डावर ने कहा कि इस रैली को लेकर युवाओं में जिस तरह का जुनून है उससे यह साफ है कि यह रैली सिर्फ इतिहास रचने नहीं जा रही है बल्कि देश के लोगों को एक मैसेज देने का भी काम करेगी कि आने वाले समय में पूरे देश में दोबारा से कांग्रेस सत्ता में आएगी और लोगो के फिर से अच्छे दिन आएंगे.

पंकज डावर ने लोगों को निमंत्रण देने के दौरान बताया कि आगामी 4 सितंबर को न्यू कॉलोनी मोड से उनकी ओर से सैकड़ों वाहनों की व्यवस्था रैली में जाने के लिए की गई है, उन्होंने आम जनता से अपील की है कि जो लोग रैली में पहुंचना चाहते हैं वह सुबह 8:00 बजे से पहले न्यू कॉलोनी मोड पर पहुंचकर रैली में जाने के लिए अपना अहम योगदान दे सकते हैं, रैली में जाने वाले किसी भी सदस्य को किसी भी तरह की समस्या हो तो वह व्यक्ति सीधे तौर पर उनसे संपर्क कर सकते हैं, उन्होंने दावा किया कि रैली में जाने की व्यवस्थाओं में किसी भी तरह की कमी नहीं होने देंगे.

You May Have Missed

error: Content is protected !!