सोहना/बाबू सिंगला 

सोहना-तावडू मार्ग की हालत जर्जर होने से वाहन चालकों व पैदल राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। जिससे दुर्घटना होने का खतरा भी मंडरा रहा है। सड़क में गड्ढों के हो जाने से कई बार छोटे वाहन पलट कर दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं किंतु बावजूद इसके आज तक भी संबंधित विभाग अधिकारियों के सिर पर जूं नहीं रंगी है। जिन्होंने आज तक भी सड़क निर्माण की सुध नहीं ली है। क्षेत्रवासियों ने सरकार व प्रशासन से सड़क निर्माण की गुहार लगाई है।

इसको सरकार व विभाग अधिकारियों की मनमानी कहें अथवा लापरवाही। जो कई माह से जर्जर सड़क को आज तक भी ठीक नहीं कराया गया है। उक्त सड़क कई माह से क्षतिग्रस्त है। जिस पर चलने वाले वाहन चालक व पैदल राहगीर कई बार दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। उक्त सड़क के क्षतिग्रस्त होने से बड़ा हादसा होने की संभावना है।

विदित है कि सोहना तावडू मार्ग की सड़क कई किलोमीटर तक टूट चुकी है। जो टूरिस्ट कंपलेक्स से लेकर अंबेडकर चौक पूर्ण रूप से टूट चुकी है। जिसमे बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। सड़क पर चलने वाले वाहन हिचकोले लेकर चलते हैं। जिनको हर समय दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। पैदल राहगीर भी कई बार सड़क पर चलते हुए चोटिल हो चुके हैं। सड़क टूटी होने से वाहनों में अक्सर पंचर हो जाते हैं। जिससे वाहन चालकों को काफी मुसीबत झेलनी पड़ रही है। उक्त सड़क के टूट जाने से सुबह से लेकर शाम तक धूल उड़ती रहती है। जिससे आसपास रहने वाले नागरिकों को काफी परेशानी होती है। कई परिवार धूल उड़ने से भयंकर बीमारियों की चपेट में आ गए हैं। जिनका इलाज सरकारी व निजी अस्पतालों में चल रहा है। सड़क के टूट जाने से गत करीब 2 माह पूर्व एक युवक की मौत भी हो चुकी है। वही नागरिकों ने मुख्य सड़क का निर्माण कराए जाने की संबंधित विभाग अधिकारियों से कई बार गुहार भी लगाई है किंतु अधिकारियों की कुंभकरण की नींद आज तक भी नहीं खुल सकी है। जिसके चलते क्षेत्र के लोगों में भारी रोष व गुस्सा पनप रहा है। लोगों ने सड़क का निर्माण जल्द कराए जाने को कहा है।

क्या कहते हैं नागरिक

सोहना क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक कांग्रेसी नेता पहलवान सतबीर खटाना, व्यापार मंडल प्रधान अशोक गर्ग पप्पी,पूर्व व्यापार मंडल प्रधान ललित जिंदल, व्यापारी योगेश गर्ग,अमित गर्ग,अनुज गुप्ता,पार्षद राजकुमार गोयल,योगी समाज प्रधान सुरेंद्र योगी पालू आदि ने सड़क का निर्माण जल्द कराए जाने को कहा है। जिससे होने वाली दुर्घटनाओं से लोगों को निजात मिल सके।

error: Content is protected !!