मुख्यमंत्री उडन दस्ता व नगर निगम गुरूग्राम की संयुक्त कार्रवाही

लाईजनिंग ऑफिसर दिनेश चौहान नहीं दिखा सका अधिकृत पेपर

सूरत नगर फेस-1 सेक्टर 104 दौलताबाद फ्लाईओवर का मामला

दिनेश चौहान व अन्य के खिलाफ पी.डी.पी.पी एक्ट के तहत मुकदमा

फतह सिंह उजाला

गुरूग्राम।  मुख्यमंत्री उडन दस्ता गुरुग्राम व नगर निगम गुरूग्राम की संयुक्त टीम के द्वारा सूरत नगर फेस-1 सेक्टर 104 गुरूग्राम दौलताबाद फ्लाईओवर के नजदीक बिना नगर निगम गुरुग्राम की अनुमति के सत्यम टेलीकॉम के द्वारा ट्रेंच लॉस मशीन (एचडीडी मशीन) व लेबर के द्वारा जमीन में गड्डा खोदकर वोडाफोन की फाईबर केबल डालने पर रेड करके कार्यवाही की गई।’

मुख्यमंत्री उड़न दस्ता गुरुग्राम को सुत्रो से सूचना मिली की सूरत नगर फेस-1 सेक्टर 104 गुरूग्राम दौलताबाद फ्लाईओवर के नजदीक में बिना नगर निगम गुरुग्राम की अनुमति के सत्यम टेलीकॉम के द्वारा जमीन में गडा खोदकर वोडाफोन की फाईबर केबल डालने का काम किया जा रहा है। जिस पर टीम मौके पर पंहुची तो सुचना भी सही थी। जिस पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ता गुरुग्राम व नगर निगम गुरुग्राम की संयुक्त टीम के द्वारा रेड की गई। सूरत नगर फेस-1 सेक्टर 104 गुरूग्राम दौलताबाद फ्लाईओवर के नजदीक नगर निगम के एरिया में दौलताबाद सुरत नगर फेस 1 में रोड के साथ मशीन द्वारां खड्डे खोदकर वोडाफोन की फाईबर केबल डालने का काम किया जा रहा था।’

सरकार को रेवन्यू का लाखो का नुकसान
मौके पर टीम जब पहुची तो ट्रेंच लॉस मशीन (एचडीडी मशीन) खडी थी और फाईबर केबल डालने का काम किया जा रहा था। काम करवा रहे व्यक्ति से उसका नाम पुछा तो जिसने अपना नाम लाईजनिंग ऑफिसर दिनेश चौहान बताया। जिसने पुछताछ में बताया कि यह कार्य सत्यम टेलीकॉम के लिये कर रहा है। यह फाईबर केबल वोडाफोन कम्पनी की डाली जा रही थी। दिनेश चौहान से फाईबर केबल डालने की अनुमति बारे पेपर मांगे जिस पर लाईजनिंग ऑफिसर दिनेश चौहान के द्वारा नगर निगम गुरूग्राम से इस कार्य के लिये कोई अनुमति लिये जाने बारे कोई पेपर नही दिखाये। जिस पर राजेन्द्रा पार्क थाना में दिनेश चौहान व अन्य के खिलाफ पी.डी.पी.पी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया। इस प्रकार नगर निगम की अनुमति के बिना फाईबर केबल डालने का काम करने से सरकार के रेवन्यू को लाखो रूपये का नुकसान पहुचांया जा रहा है। इस प्रकार के चलाये जा रहे अवैध कार्य किसके संरक्षण से चलाये जा रहे है। इसकी जांच करके कार्यवाही की जायेगी।’

पुलिस के कब्जा में उपकरण

मौके से थाना राजेन्द्रापार्क की पुलिस द्वारा ट्रेंच लॉस मशीन (एचडीडी मशीन) फाईबर केबल डालने वाली मशीन व मशीन के सेट को कब्जा पुलिस में लिया गया। पहले भी मुख्यमंत्री उडन दस्ता के द्वारा इस प्रकार से अवैध रूप से फाईबर केबल डालने वालो पर मुकदमें अंकित करवाये गये है।’

error: Content is protected !!