– झाड़सा रोड़ व सैक्टर-31 मार्केट क्षेत्र में रिलायंस मार्ट सहित अन्य दुकानों के किए गए चालान– टीम ने 30 व्यक्तियों के चालान करते हुए 76500 रूपए का लगाया जुर्माना गुरूग्राम, 30 अगस्त। सरकार द्वारा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं के बारे में जारी दिशा-निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरूग्राम की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं। इसके तहत ना केवल नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान किए जा रहे हैं, बल्कि प्रतिबंधित प्लास्टिक को जब्त भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को सफाई निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, अमन कुमार, बलजीत कुमार, हरीश शर्मा व गौरव कुमार की टीम ने झाड़सा रोड़ व सैक्टर-31 मार्केट में रिलायंस मार्ट सहित अन्य दुकानों पर छापामारी की। टीम ने नियमों की अवहेलना करने वाले 30 व्यक्तियों पर 76500 रूपए का जुर्माना किया। साथ ही 300 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक से बनी वस्तुओं को भी जब्त करने की कार्रवाई की। उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी 19 प्रकार की वस्तुओं को प्रतिबंधित कर दिया गया था। सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा द्वारा 7 विशेष टीमों का गठन करके उन्हें सरकार के नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। निगमायुक्त के निर्देशों की पालना में ये सभी टीमें प्रतिदिन विभिन्न मार्केट क्षेत्रों, सब्जी मंडी आदि में छापामारी कर रही हैं तथा नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान करने के साथ ही प्रतिबंधित प्लास्टिक को जब्त किया जा रहा है। Post navigation सभी अधिकारी प्रतिदिन 11 से 12 बजे तक कार्यालय में रहें उपस्थित-निगमायुक्त आईसीएटी ने द नॉर्थकैप यूनिवर्सिटी (एनसीयू), गुरुग्राम के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर