गुरुग्राम – 29 अगस्त 2022 को डी.पी.एस.जी. स्कूल ने श्री बोध राज सीकरी जी, प्रधान, पंजाबी बिरादरी महा संगठन, की प्रेरणा से हीरो मोटोकॉर्प, हीरो चौक, गुरुग्राम कार्यालय में ‘हर व्यक्ति एक पौधे का अपनाना एवं पालना करना’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । एक संक्षिप्त सत्र के माध्यम से पहल पर एक प्रस्तुति प्रस्तुत की गई। इस कार्यक्रम में हीरो मोटर्स प्लांट हेड एचआर, डिप्टी जनरल मैनेजर, जागृति क्लब हीरो सदस्य, कुबेर क्लब हीरो सदस्य और हीरो के अनेक सदस्य शामिल थे जिन्हें हीरोज कहा जाता है। हरित गुरुग्राम की दिशा में प्रयास करने के मिशन और विजन के बारे में बताया गया और सभी कर्मचारियों से एक पौधा अपनाने का आग्रह किया गया। यह उल्लेख किया भी गया था कि कैसे दिल्ली पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद सोसाइटी ने श्री बोध राज सीकरी, उपाध्यक्ष, हरियाणा प्रान्त सी.एस.आर. ट्रस्ट व प्रधान, पंजाबी बिरादरी महा संगठन के साथ मिलकर सभी को जागरूक करने के लिए ‘हर व्यक्ति एक पौधा’ नाम की पहल की है । इस पहल में अपना योगदान देना और हरित गुरुग्राम की दिशा में काम करना कितना महत्वपूर्ण है। डी.पी.एस.जी. स्कूल इस कार्यक्रम के माध्यम से 2600 पौधे दान दे चुके हैं, जिसका उद्घाटन 20 जुलाई, 2022 को श्री बोध राज सीकरी जी द्वारा किया गया था।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डी.पी.एस.जी. जिला विपणन और संचार हरियाणा, प्रज्ञा मलिक ने कहा कि पेड़ पौधों के रहने से ही हमारा जीवन सुरक्षित है। इसलिए हर व्यक्ति को प्रत्येक वर्ष में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और पौधों के प्राप्ति हेतु विभिन्न साइटों के विषय में जानकारी भी प्रदान की ।

प्लांट एच.आर. हेड, श्री मंगू सिंह शेखावत ने इस नेक पहल का स्वागत और धन्यवाद किया और कहा कि वे इस पहल का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं और भविष्य में और अधिक संगठन की उम्मीद कर रहे हैं। विभिन्न विंगों के लगभग 400 कर्मचारियों ने पौधे को गोद लिया और उन्हें दिए गए पौधे को पोषित करने के लिए प्रतिज्ञा पत्र पर हस्ताक्षर किए।

error: Content is protected !!