29 अगस्त 2022 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव कार्यक्रम सीडब्ल्यूसी द्वारा घोषित करने का स्वागत करते हुए कहा कि अब जो नेता कांग्रेस में बदलाव व सुधार का दावा करने की बडी-बडी बाते करते आ रहे है, उन्हे चुनाव लडने और अपनी सोच अनुसार कांग्रेस चलाने का पूरा मौका मिल सकता है। विद्रोही ने कहा कि कुछ नेता मीडिया में बयान बहादुर बनने की बजाय अब ताल ठोककर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनकर चुनाव लडे ताकि उन्हे यह पता चल सके कि कांग्रेस संगठन में कितने कार्यकर्ताओं का उन्हे समर्थन प्राप्त है। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद चुनाव में लगभग 9 हजार डेलीगेट मतदान करेगे। हरियाणा से भी लगभग 250 डेलीगेटस को कांग्रेस के 17 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में मतदान करने का अवसर मिलेगा। विद्रोही ने कहा कांग्रेस को धोखा देकर अप्रत्यक्ष रूप से मोदी-भाजपा-संघ से हाथ मिलाने वाले गुलाब नबी आजाद का जो भी कांग्रेस में किन्तु-परन्तु करके समर्थन करता है, वे कांग्रेस का हितैषी न होकर एक तरह से मोदी-संघ की ही भक्ति कर रहे है। ऐसे तत्वों को कांग्रेस में एक क्षण भी रहने का कोई नैतिक अधिकार नही है। विद्रोही ने कहा कि संकट की इस घंडी में जो कांग्रेस नेता निजी स्वार्थ साधने में लगे हुए है, वे न तो कांग्रेस की विचारधारा में आस्था रखते है और न ही उनकी आस्था गांधीवाद, धर्मनिरपेक्षता में है। ऐसे तत्व केवल कुर्सी भक्त है। कुर्सी भक्त नेता येनकेन प्रकेरण कुर्सी तो पा सकते है, लेकिन वे जनता का हित करेंगे, यह आशा भी बेमानी है। आज जो नेता मोदी-भाजपा-संघ के फासीजम, जनविरोधी नीतियों, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, मोदीे जी तुगलकी आर्थिक नीतियों से लडने से डरता है, ऐसे कमजोर लोग जनता का क्या खाक हित करेगे। Post navigation समाजसेवी प्रवीण कौशिक, गो-सेवक अतुल प्रताप चौहान और उद्योगपति नवीन पाराशर आप में शामिल आरटीआई सूचना : भाजपा खट्टर राज में हर स्तर पर शिक्षा ढांचा सुनियोजित ढंग से कमजोर हुआ है : विद्रोही