भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व चौ0 उदयभान ने हल्ला बोल रैली में जनता को लाने की जिम्मेदारियां तय की : विद्रोही

28 अगस्त 2022 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस की ओर से दिल्ली के रामलीला मैदान में 4 सितम्बर को होने वाली महंगाई पर हल्ला बोल रैली की तैयारियां दक्षिणी हरियाणा में जोरशोर से चल रही है। विद्रोही ने कहा कि इस रैली में दक्षिणी हरियाणा की अच्छी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को दिल्ली, गुरूग्राम, फरीदाबाद व महेन्द्रगढ़-भिवानी लोकसभा क्षेत्र के 27 विधानसभा क्षेत्रो के नेताओं, कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व चौ0 उदयभान के नेतृत्व में हुई। इस बैठक में सभी 27 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं व नेताओं का दिल्ली में महंगाई पर हल्ला बोल रैली में जनता को लाने की जिम्मेदारियां तय की गई। बैठक में दक्षिणी हरियाणा की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की रणनीति पर अंतिम मोहर लगी। 

विद्रोही ने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में विधायकों, पूर्व विधायकों व वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं की एक निश्चित जिम्मेदारी लगाई गई है। दक्षिणी हरियाणा के 27 विधानसभा क्षेत्रों से हर बूथ से न्यूनतम पांच कार्यकर्ता महंगाई पर हल्ला बोल रैली में जाये, यह सुनिश्चित किया गया। विधायकों, पूर्व विधायकों व पार्टी नेताओं ने भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी लेकर खुद पार्टी को वचन देकर बताया कि वे न्यूनतम कितनीे संख्या में लोगों को रैली में लाएंगे। विद्रोही ने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर व तैयारियोंं के मध्यनजर उनका अनुमान है कि दक्षिणी हरियाणा से भारी तादाद में लोग 4 सितम्बर को दिल्ली में रामलीला मैदान में पहुंचकर महंगाई पर हल्ला बोलकर मोदी-भाजपा-संघ सरकार की जनविरोधी नीतियों खिलाफ लम्बे संघर्ष का शंखनाद करेंगे। 

You May Have Missed