मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने परिजनों को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हरियाणा सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने परिजनों को बताया कि मैंने गोवा के मुख्यमंत्री से भी इस विषय पर बात की है.

चंडीगढ़. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से सोनाली फोगाट के परिजनों ने मुलाकात की है. इस दौरान सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा भी मौजूद थी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने परिजनों को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हरियाणा सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने परिजनों को बताया कि मैंने गोवा के मुख्यमंत्री से भी इस विषय पर बात की है. वहीं, परिवार वालों ने सीएम से सीबीआई जांच की मांग की है. इसके लिए हरियाणा सरकार गोवा सरकार को चिट्ठी लिखेगी. परिजनों की मांग के मुताबिक, हरियाणा सरकार, गोवा सरकार से सीबीआई जांच का अनुरोध करेगी .

दरअसल, भाजपा नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की 23 अगस्त को गोवा में रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई थी. पुलिस उनकी मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है. वहीं, परिजन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस बीच खबर है कि सोनाली फोगाट का एक और वीडियो सामने आया जो कि उनकी मौत से पहले का है. इस वीडियो में सोनाली का पीए सुधीर सांगवान उन्हें ड्रिंक पिलाते हुए दिख रहा है.सोनाली की मौत से पहले का यह नया वीडियो है. वायरल वीडियो गोवा के कर्लीज रेस्तरां का है.

पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में ले ली है
वहीं, कल खबर सामने आई थी कि सोनाली फोगाट की मौत के मामले में अब ड्रग्स एंगल की एंट्री हो गई है. सोनाली फोगाट को जबरदस्ती ड्रग्स के डोज दिए जाने के सबूत मिले हैं. गोवा पुलिस बहुत जल्द एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है. गोवा पुलिस इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है. प्रेस कांफ्रेंस में गिरफ्तारी भी दिखाई जाएगी. ये गिरफ्तारी सोनाली के स्टाफ से जुड़े शख्स की बताई जा रही है. गोवा पुलिस ने अहम जानकारियां दी हैं. पुलिस ने बताया कि सुधीर ड्रग्स लेकर आया था और सोनाली को क्लब में पानी की बोतल में वो ड्रग्स मिलाकर पीने को दी थी. ये सब सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है. पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में ले ली है.

error: Content is protected !!