हरियाणा संस्कृत अकादमी, पंचकूला द्वारा आयोजित की गई अंतरराष्ट्रीय श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता का परिणाम घोषित चंडीगढ़, 27 अगस्त – हरियाणा संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित विश्व स्तरीय श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में दिल्ली के हिंदू महाविद्यालय के छात्र ऋषभ कुणाल प्रथम स्थान पर रहे हैं। वहीं मध्य प्रदेश की नीता शर्मा दूसरे स्थान पर रही। रणजीत स्मारक शांतिनिकेतन कन्या गुरुकुल लोवा कलां बहादुरगढ़ की प्रतिभा आर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हरियाणा संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉ. दिनेश शास्त्री ने बताया कि अकादमी संस्कृत भाषा के विकास के लिए निरंतर प्रभावी तरीके से प्रयासरत है । संस्कृत भाषा के प्रचार- प्रसार के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं । इसी क्रम में अकादमी द्वारा 1 अगस्त से 15 अगस्त तक ऑनलाइन फेसबुक के माध्यम से विश्वस्तरीय श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। अकादमी के यूट्यूब में वीडियो भेजने की अंतिम तिथि 15 अगस्त सुनिश्चित की गई थी। निर्धारित तिथि के अंतर्गत विभिन्न प्रदेशों से अनेक प्रतिभागियों ने इसमें सहभागिता की। प्रतियोगिता का परिणाम 26 अगस्त , 2022 को संस्कृत विद्वानों द्वारा तैयार कर घोषित कर दिया गया है। इसमें ऋषभ कुणाल हिंदू महाविद्यालय , दिल्ली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं नीता शर्मा मध्य प्रदेश ने शानदार प्रस्तुति के द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतिभा आर्या रणजीत स्मारक शांतिनिकेतन कन्या गुरुकुल लोवा कलां बहादुरगढ़ , झज्जर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को अकादमी द्वारा पारितोषिक धनराशि उनके खातों में भेज दी जाएगी। डॉ. दिनेश शास्त्री ने बताया कि संस्कृत भाषा के विकास के लिए वे हर संभव प्रयास कर रहे हैं जिसके फलस्वरूप हरियाणा संस्कृत अकादमी का नाम संपूर्ण देश में प्रसिद्ध हो रहा है। अकादमी द्वारा संस्कृत भाषा के विकास के लिए अनेक प्रकार के साहित्यिक कार्यक्रम प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर समय-समय पर आयोजित किए जा रहे हैं। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों में बोलने की कला, क्षमता तथा उच्चारण की शुद्धता का विकास किया जा रहा है। 15 सितम्बर से लेकर 30 तक अखिल भारतीय संस्कृत बाल प्रतियोगिता का आयोजन अकादमी द्वारा किया जाएगा। बाल प्रतियोगिता की नियमावली शीघ्र ही सुनिश्चित की जाएगी। Post navigation तुरंत प्रभाव से 2 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी मुख्यमंत्री से मिले सोनाली फोगाट के परिजन, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सीबीआई जांच को लेकर कही बड़ी बात