हिसार 27 अगस्त । कांग्रेसी नेता व स्वाभिमान की आवाज संगठन के अध्यक्ष हनुमान वर्मा ने प्रैस में जारी बयान में कहा कि पिछड़ावर्ग का भला सिर्फ ओर सिर्फ भुपेंद्र सिंह हुड्डा ही कर सकते है । 1995 से पहले हरियाणा में पिछड़ा वर्ग की 67 जातियां को सभी श्रेणियों ( प्रथम श्रेणी से चतुर्थ श्रेणी तक ) में 10% आरक्षण था । इसके बाद हरियाणा में मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू करते समय तत्कालीन मुख्यमंत्री चौ0 भजन लाल ने 05 जातियो ( अहीर /यादव , गुज्जर ,सैनी ,मेव ,लोधा ) को पिछड़ा वर्ग में शामिल किया । 05 जातियो जिन की संख्या हरियाणा प्रदेश में 11% थी । तब उन्होंने ने पिछड़ा वर्ग ए ( अतिपिछड़ा वर्ग ) व पिछड़ा वर्ग बी ! ओर उन्हें पिछड़ा वर्ग का डिवाडेसन 16/11(16% अतिपिछड़ों को व 11% बीसी बी ) किया । उस समय तृतीय व चतुर्थ श्रेणी में तो आरक्षण 27% पुरा था । पर प्रथम व द्वितीय क्लास में ये आरक्षण 10% था । डिवाडेशन के बाद उन्होंने ने प्रथम व द्वितीय क्लास में 10% आरक्षण था उस को 10% ही रख दिया ओर 05 जाति उसमें मिला दी । ओर उस के बाद अतिपिछड़ों के बच्चे प्रथम व द्वितीय क्लास की नौकरीयो में लगने बंद हो गये । अगर चौ०भजन लाल पिछड़ों के हितैषी होते तो वो प्रथम व द्वितीय क्लास में भी 16/11( 27%) पुरा करते । वर्मा ने कहा कि ये तो भला हो माननीय पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र सिंह हुड्डा कि उन्होंने 2014 में 05% आरक्षण प्रथम व द्वितीय क्लास में बढ़ा दिया और डिवाडेशन किया 10%अतिपिछडो को ओर 05 % बीसी बी को । वर्मा ने कहा कि ” नरवल गढ़ वो ही जावे जिसने जाण की बाण हो ” । पिछड़ा वर्ग का 27% आरक्षण भी प्रथम व द्वितीय क्लास में भुपेंद्र सिंह हुड्डा ही पुरा कर सकते हैं । वर्मा ने कहा कि आरक्षण की जो लिमीट 50% सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित की गई थी । इसको मध्य नजर रखते हुए जो भुपेंद्र सिंह हुड्डा ने एस बी सी को 10% आरक्षण की अलग से सिफारिश की थी । उसे निरस्त कर दिया गया था । परन्तु हमारे माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने 10% आरक्षण EWS को सुप्रीम कोर्ट को धत्ता बताते हुए लागु कर दिया । जबकि ओबीसी की आबादी 52% है और उन्होंने आरक्षण 27% मिलता है । यदि भारत सरकार ने इस लिमिट को ओवररुल कर दिया है तो फिर ओबीसी को 27% की बजाय 52% आरक्षण क्यों नहीं दिया जा रहा जो उनका संवैधानिक अधिकार है । वर्मा ने कहा कि जो एक देश दो कानून बनने का काम हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल क्रीमीलेयर मामले में केंद्र को धत्ता देकर बनाया है उस को भी हरियाणा प्रदेश में केन्द्र की तर्ज पर कोई पुरा कर सकता है तो उस का नाम भी भुपेंद्र सिंह हुड्डा है । कांग्रेस ने हमें पिछड़ा वर्ग का हमेशा भला किया और वही पिछड़ा वर्ग का भला करेगी । Post navigation सोनाली की सुपारी देने वाला कोन, सीबीआई जांच में पता चलेगा: नवीन जयहिंद कांग्रेस जोड़ो का संदेश और तोड़कर चले गये गुलाम नबी आजाद