सोनाली की सुपारी देने वाला कोन, सीबीआई जांच में पता चलेगा: नवीन जयहिंद

साजिश के तहत हुई सोनाली की हत्या, सीबीआई जाँच कराए सरकार – नवीन जयहिन्द

हिसार (बंटी शर्मा) – बीते शुक्रवार हिसार में सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार किया गया जहाँ नवीन जयहिन्द भी श्रद्धांजलि अर्पित करने वहां पहुंचे। नवीन जयहिंद ने सोनाली फोगाट की रहस्यमयी मौत पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि लोगों को आंशका है कि सोनाली की मौत एक साजिश के तहत की गई थी और इसमें बड़े-बड़े लोग शामिल है | जयहिंद ने कहा कि सरकार अपनी ही महिला नेत्री की मौत की सीबीआई जांच कराने से क्यों कतरा रही है | सरकार पूरे मामले में किसे बचाने की कोशिश कर रही है | वही सोनाली फोगाट का पूरा परिवार उसकी मौत पर शंका जाहिर कर चुका है | परिवार ने भी सीबीआई जाँच के लिए एफआईआर भी दर्ज करवाई है जिसमे साफ़ है कि पीए तो सिर्फ छोटी मछली है अगर सीबीआई जाँच हुई तो मगरमच्छ जरुर पकड़े जायेंगे | आखिर सरकार अपनी ही महिला नेत्री को न्याय दिलाने से क्यों भाग रही है | अगर सरकार ने सीबीआई जाँच के आदेश नहीं दिए तो जनता को सरकार की मंशा पर शक होगा | सोनाली फोगाट ने 10 अगस्त को एक ट्विट भी किया था | जिसमे साफ है कि उन्हें किसी से अपनी जान का खतरा था , ऐसे में उन्हें कौन डरा रहा था सोनाली जी को और किसका शिकार करने वाली थी सोनाली फ़ौगाट । क्या ख़तरा महसूस हो रहा था सोनाली को इसकी भी सीबीआई जाँच हो वरना सच दबा दिया जाएगा मौत रहस्य बन जाएगी सरकार तुरंत जाँच के आदेश दे।

जयहिंद ने कहा कि सोनाली फोगाट एक दबंग महिला थी जिसने न सिर्फ कलाकार में ही नहीं बल्कि राजनीति में भी मुखर प्रतिभा दिखाई थी | सोनाली एक महिला नेत्री ही नहीं बल्कि एक बेटी , एक बहन व् एक माँ भी थी | आज एक बेटी अनाथ हो गई है, अगर सरकार उस बच्ची को न्याय नहीं दिला पाई तो ऐसे में सरकार उसके लिए जिम्मेदार होगी |

जयहिंद ने कहा कि आज जनता के हजारों सवाल है जिनके जवाब सरकार को देने है | वे इस दुःख की घडी में परिवार के साथ खड़े है व् हर सम्भव मदद करेंगे |

सोनाली को ड्रग्स देने वाले तो पकड़े गए और ड्रग्स दिलाने वाला कौन ?: जयहिंद

नवीन जयहिंद ने सरकार पर अंगुली उठाते हुए कहा कि सोनाली को ड्रग्स देने वाले तो पकड़े गए पर ड्रग्स दिलाने वाले कोन है जिनके इसारे पर इस पुरी घटना को अंजाम दिया गया है और सरकार किन लोगों को बचाना चाहती है और क्यों बचाना चाहती है जयहिंद ने मुख्यमंत्री और सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार अपनी ही पार्टी की नेत्री को इंसाफ नहीं दिला सकती है तो ऐसी सरकार का क्या फायदा है जब पुरी सरकार में से कोई भी मंत्री या कोई एमएलए तक अंतिम संस्कार में शामिल होने नही पहुंचा, फिर ये कैसे पूरे हरियाणा की रक्षा करेंगे, सोनाली के शव को बीजेपी के झंडे की नही इंसाफ की जरुरत है साथ ही जयहिंद ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा अगर सरकार इनको इंसाफ दिलाना चाहती है तो जल्द से जल्द सीबीआई जांच करवाए ।

जयहिंद ने कहा सोनाली फोगाट की हत्या हुई है। हत्या करने वाले तो पकड़ लिए लेकिन हत्या करवाने वाले हत्या की सुपारी देने वालों का तो सीबीआई जाँच से ही पता चलेगा। हाईकोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआई जाँच नही होती तो समझो दाल में काला नही पूरी दाल काली है और दाल ही नही पूरी सरकार काली है?

You May Have Missed

error: Content is protected !!