मानेसर में1810 एकड़ जमीन को लेकर किसानों के चल रहे धरने को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद पहुंच कर किसानो की हक की आवाज उठाई 11 करोड़ हिसाब से मुआवजा दे सरकार : सांसद संजय सिंह आप पार्टी गुरुग्राम – आज आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद श्री संजय सिंह गुरुग्राम के मानेसर में चल रहे किसानों के धरने में पहुंचे और किसानों की आवाज को बुलंद किया। मानेसर में पिछले 2 महीने से ज्यादा समय किसानों को धरने पर बैठे हुए हो गया से पहले भी 360 गांव की पंचायत हो चुकी है आज राज्यसभा सांसद संजय सिंह धरना स्थल पर अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे और अपना समर्थन किसानों को दिया, इस मौके पर गुरुग्राम के जिला अध्यक्ष मुकेश डागर कोच हरियाणा के उपाध्यक्ष डॉ श्याम लाल जी ,डॉक्टर सारिका वर्मा बादशाहपुर विधानसभा अध्यक्ष, साउथ जोन के अध्यक्ष मनजीत जैलदार मौजूद रहे। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने हरियाणा की खट्टर सरकार को चेतावनी दी कि किसानों का शोषण करना बंद करे। सरकार का काम किसानों का हित करना है कोई प्रॉपर्टी डीलरी करनी की नही है।मानेसर की बहुमूल्य जमीन हरियाणा सरकार कौड़ियों के भाव ले रही है इससे पहले ही मानेसर की जमीन को कौड़ियों के भाव ले चुकी है आप लोगों के गुजारे के लिए बहुत कम जमीन बची है इस पर भी सरकार की निगाहें टिकी हुई, सांसद संजय सिंह ने कहा एक तरफ तो मोदी सरकार अपने अमीर दोस्तों को फ्री में रेवड़ियां बांट रही है दूसरी तरफ किसानों का शोषण कर रही है आम आदमी पार्टी गरीब किसान और मजदूर की आवाज हमेशा बुलंद करती रहेगी. संजय सिंह ने कहा किसानों को 11करोड़ के हिसाब मुवावजा दे अगर सरकार 11करोड़ का मुआवजा नहीं देगी तो आने वाले संसद सत्र में मानेसर के किसानों की आवाज को उठाएं आम आदमी पार्टी की टीम सड़क से लेकर संसद तक किसानों की लड़ाई लड़ेगी जब भी किसान धरने के साथी मुझे बुलाएंगे मैं तुरंत या हाजिर हो जाऊंगा गुड़गांव की टीम हमेशा आपके साथ खड़ी रहेगी इस मौके पर पाटोदी के पूर्व एमएलए रामवीर सिंह जी, सुखबीर तंवर पटौदी, मुकेश चौधरी पटौदी, साउथ जोन की महिला अध्यक्ष मीनू सिंह, प्रियदर्शी सिंह, नितिन कुमार ,हरि सिंह चौहान ,तेजिंदर सैनी माइकल ,मनीष मक्कर, हरिश वर्मा मौजूद रहे। Post navigation आपसी झगड़े में जानलेवा हमला, मुख्य आरोपी गिरफ्तार गुरुग्राम में शुरू हुआ स्टार्ट-अप वेयरहाउस का दूसरा चरण