448 लोगों को अपना शिकार बना 42,95,365 रुपए की ठगी की
आरोपी की पहचान राहुल कुमार शिक्षा 12वीं पास’ के रुप में हुई
फर्जी मोबाईल नम्बरों से कार का इश्योरेंस के लिए करते कॉल
पॉलिसी प्रीमियम में 25 प्रतिशत की छूट देने का देते थे प्रलोभन

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम।
 बीते वर्ष 04. जून को पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, टीम को एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने खुद को पॉलिसी बाजार का एजेंट बताते हुए गाड़ी का इंश्योरेंश रिन्यू करने के नाम पर फर्जी इंश्योरेंश पॉलिसी जारी कराके कुल 51218 रूपये ऐंठ लिए। शिकायत की जाँच करने के उपरान्त अभियोग संख्या 60/2021 धारा 420, 120ठ, 467, 468, 471 व 66 डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज गया था।

एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने जानकारी देते बताया कि अभियोग में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व गुरुग्राम की टीम ने पॉलिसी बाजार का प्रतिनिधी/एजेंन्ट बनकर गाङी की फर्जी इन्शोरेन्स पॉलिसी देकर ठगी करने वाले आरोपी शशिनाथ पाठक उर्फ अभिषेक पाल’ को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस टीम द्वारा एक अन्य ’अभियोग संख्या 178/2020 पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने आरोपी शशिनाथ पाठक व उसके अन्य साथी आरोपी राजेश्वरी सिंह व निहाल सिंह’ को वर्ष 2021 में गिरफ्तार किया गया था। जिन्होनें अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी पॉलीसी देकर ठगी करने की वारदातों को अन्जाम देने का खुलाशा किया था।

निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह, प्रबन्धक थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम की टीम ने आगामी कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियों के एक अन्य साथी को सोमवार को नेब सराय, दिल्ली से काबू करके अभियोग संख्या 60/2020 में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान ’राहुल कुमार, उम्र 26, शिक्षा 12 वीं पास’ के रुप में हुई। आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह व इसके अन्य साथी पहले एक इन्शोरेन्स कम्पनी में फोन कॉल करके इन्शोरेन्स करने का काम करते थे तो इन्होनें सभी ने मिलकर खुद के लिए वही काम करने की योजना बनाई। जिसके लिए इन्होंने विभिन्न वेबसाइट्स से लोगों का डेटा लिया तथा फर्जी बैंक अकाउण्ट व फर्जी मोबाईल नम्बर अरेंज किए तथा फर्जी मोबाईल नम्बरों से लोगों को कार का इश्योरेंस कराने के लिए कॉल करने लगे। ये पॉलिसी कराने वाले व्यक्ति को खुद को पॉलिसी बाजार का प्रतिनिधी/एजेन्ट बताकर ’पॉलिसी प्रीमियम में 25 प्रतिशत की छूट देने का प्रलोभन देते तथा उनसे अपने फर्जी बैंक अकाण्ट में रुपए ट्रासफर करवा लेते।’ इन्होनें इफ्को टोकियो कम्पनी की पुरानी पॉलीसी अपने कम्पयुटर में डाला हुआ था और पसवअमचक िनाम की वेबसाईट से पॉलिसी करवाने वाले व्यक्ति की पॉलिसी उसके नाम से एडिट करके उन्हें फर्जी पॉलिसी भेज देते थे।

फर्जी कॉल सैन्टर भी चलाया
आरोपियों ने ठगी करने के लिए दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर वर्ष 2020 से 2021 तक फर्जी कॉल सैन्टर भी चलाया और उस पर काम करने के लिए कर्मचारी रखे जिन्हें ये 8 से 10 हजार रुपये सेलरी देते थे। उसके बाद ये अलग होकर 02/02 के गुट में काम करने लगे। ’अब तक ये 448 लोगों को अपना शिकार बनाकर उनसे 42 लाख 95 हजार 365 रुपए (4295365/-) की ठगी कर चुके है।’ आरोपी राहुल कुमार 03 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर है। पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपी से अन्य साथी आरोपियों व अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ करते हुए बरामदगी की जाएगी।